Menaka Irani Death: कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान और उनके भाई साजिद खान के सर से मां का साया हट गया है।
आज शुक्रवार को उनकी मां मेनका ईरानी का निधन हो गया है। 26 जुलाई को उन्होंने 79 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेनका पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं।
फराह खान की मां मेनका ईरानी का 79 साल की उम्र में निधन: कई दिनों से थीं बीमार, 2 हफ्ते पहले मनाया था बेटी संग बर्थडे#farahkhan #MenakaIrani #SajidKhan #RIPMenakaIrani
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/I3cOlBWhSD pic.twitter.com/ZtjLiMompw
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 26, 2024
विरल भयानी ने दी सोशल मीडिया पर जानकारी
विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके निधन की जानकारी दी है। जिसमें लिखा है, “फराह खान और उनके भाई साजिद खान और उनके आस-पास के सभी लोगों के लिए जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा। आज, उनकी मां स्वर्गीय यात्रा के लिए प्रस्थान कर गईं, और अपने पीछे एक ऐसा खालीपन छोड़ गई जिसे कोई भी नहीं भर सकता।”
फराह ने इंस्टाग्राम पर किया इमोशनल पोस्ट
फराह खान ने कुछ दिनों पहले अपनी मम्मी मेनका का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था। उन्होंने दो फोटोज शेयर कर इमोशनल कैप्शन लिखा था।
View this post on Instagram
फराह ने दुआ भी की थी कि मेनका जल्द ही ठीक हो जाएं। फराह ने लिखा था- हम सभी अपनी मां को ग्रांटेड लेते हैं. खासकर मैं. मैंने उन्हें हमेशा ग्रांटेड लिया।
“बीता महीना इस बात का सबूत है कि मैं अपनी मम्मी मेनका से कितना प्यार करती हूं. वो हमेशा स्ट्रॉन्गेस्ट, ब्रेवेस्ट रही हैं. और मैंने आजतक उन्हें इस तरह नहीं देखा है. आज भी इतनी सारी सर्जरी के बाद भई उनका ह्यूमर अबतक बना हुआ है. हैप्पी बर्थडे मां. आज का दिन खुशहाली से भरा है, क्योंकि आप अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट रही हैं. आपको देखने के लिए मैं बेताब हूं. आप बहुत ताकतवर हैं. और इस लड़ाई में मैं आपके साथ खड़ी हूं. आई लव यू.”
मेनका ईरानी हैं कौन
मेनका ईरानी एक्ट्रेस डेजी ईरानी शुक्ला की छोटी बहन हैं। मेनका ने फिल्म प्रोड्यूसर कामरान खान से शादी की थी।
View this post on Instagram
दोनों के दो बच्चे हुए जो कि साजिद खान और फराह खान हैं। मेनका के दोनों बच्चे बॉलीवुड के बड़े नामों में शामिल हैं।
सलीम खान संग कर चुकी हैं काम मेनका
फराह खान की मां मेनका खुद भी एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उन्होंने साल 1963 में फिल्म ‘बचपन’ में सलमान खान के पिता और लेखक-अभिनेता सलीम खान (Salim Khan) के साथ काम किया था।
यह मेनका की इकलौती मूवी थी। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद मेनका ने सिनेमा से दूरी बना ली थी। फिर उन्होंने निर्माता कामरान खान से शादी कर ली थी।
यह भी पढ़ें- Hero ने लॉन्च की शानदार बाइक: स्पोर्टी लुक के साथ मिलेंगे धांसू सेफ्टी फीचर्स, जानें कितनी है बाइक की कीमत