हाइलाइट्स
-
पालखेड़ी हाई स्कूल के प्राचार्य को सस्पेंड करने कमिश्नर ने लिखा शासन को पत्र
-
प्राचार्य ने कहा- हम तो केवल बच्चों के लिए पीने का पानी मांग रहे हैं
-
सरपंच समर्थकों ने स्कूल शिक्षा मंत्री से की शिकायत, वीडियो दिखाया
MP News: आगर मालवा जिले के कलेक्टर और पालखेड़ी के सरपंच पर गंभीर आरोप लगाने वाले प्राचार्य पर निलंबन की तलवार लटक गई है।
दो दिन पहले वायरल हुआ वीडियो भी प्राचार्य के लिए मुसिबत बन गया है। अब प्राचार्य के विरोधियों ने उनकी तमाम शिकायतें स्कूल शिक्षा मंत्री उदयप्रताप सिंह तक भी पहुंचा दी हैं।
इस सबको लेकर अब पालखेड़ी हाई स्कूल के प्रिंसिपल केसी मालवीय पर सस्पेंशन की तलवार लटक गई है।
कलेक्टर को एक दिन बाद करना पड़ा था अटैचमेंट कैंसिल
आगर मालवा से 30 किमी दूर स्थित पालाखेड़ी हाई स्कूल के प्राचार्य केसी मालवीय अपनी कड़क कार्यशैली के कारण पिछले कुछ दिनों से चर्चा में हैं।
एक पखवाड़े पहले कलेक्टर राघवेंद्र सिंह द्वारा उनका (प्राचार्य) 80 किमी दूर दूसरे स्कूल में अटैचमेंट कर दिया गया था।
जिसके बाद प्राचार्य ने कलेक्टर को नियमों की जानकारी दी तो अगले दिन 9 जुलाई 2024 को अटैचमेंट कैंसिल कर दिया गया।
इसके बाद दोबारा से प्राचार्य ने धूमधाम से स्कूल दस्तक दी और कलेक्टर को नियमों का भान करा (MP News) दिया।
उज्जैन कमिश्नर ने सस्पेंशन के लिए शासन को लिखा
उज्जैन कमिश्नर ने विभाग के सचिव से किया निलंबन का अनुरोध
पालखेड़ी हाई स्कूल में प्राचार्य केसी मालवीय के खिलाफ अब प्रशासन सख्त हो गया है
और कलेक्टर की गलती पकड़ने के बाद अब उज्जैन संभाग के कमिश्नर संजय गुप्ता ने स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव को उन्हें (प्राचार्य) सस्पेंड करने का अनुरोध किया (MP News) है।
हालांकि, यह कमिश्नर का यह पत्र 13 दिन पहले (12 जुलाई 2024) स्कूल शिक्षा विभाग के पास भेजा गया है।
पत्र में यह भी लिखा
कमिश्नर के लेटर में ग्राम पंचायत पालखेड़ी के सरपंच गोर्वधन सिंह शिकायत का हवाला दिया गया।
जिसमें सरपंच को अपमानित करने और उसके खिलाफ एफआईआर करने की धमकी देने का जिक्र है।
पत्र में प्राचार्य के खिलाफ पूर्व में की गई कार्यवाही का भी सिलसिलेवार जिक्र किया है।
अंत में कमिश्नर ने स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव से प्राचार्य के निलंबन कर अनुशासनात्मक कार्रवाई का अनुरोध किया है।
प्राचार्य बोले- बच्चों को सत्यता का पाठ पढ़ाना हमारा मौलिक अधिकार
इस पूरे मामले पर पालखेड़ी हाई स्कूल के प्राचार्य केसी मालवीय का कहना है कि वीडियो में कुछ भी गलत नहीं है।
हम साइनिंग और राइजिंग इंडिया की कल्पना कर रहे हैं। हम बच्चों को अच्छे संस्कारों के साथ वर्ल्ड लेवल के बच्चे तैयार करना चाहते हैं।
हम ही यदि बच्चों को सच्चाई की जगह झूठ का पाठ पढ़ाएंगे तो ये कैसे संभव है। हमें संविधान ने यह अधिकार दिया है कि सही को सही और गलत को गलत कह सकें।
वीडियो में भ्रष्ट अफसरों और नेताओं को जूते की माला पहनाने के नारे लगवाने के सवाल पर कहा, इसमें गलत क्या है?
दूसरी तरफ प्राचार्य मालवीय बताया कि वीडियो के बारे में मैंने आज ही आगर मालवा थाने में शिकायत (MP News) की है।
यदि किसी ने मेरे वीडियो से छेड़छाड़कर उसे गलत तरीके से वायरल किया है तो उसकी जांच करे।
प्राचार्य ने कहा- हमने सिर्फ बच्चों के लिए पीने का पानी ही मांगा है
प्राचार्य मालवीय ने कहा, स्कूल में लम्बे समय से पीने के पानी की व्यवस्था नहीं, हमने सरपंच से सिर्फ यही कहा कि नल कनेक्शन की स्वीकृति दें,
वे चाहते हैं हम स्कूल में चोरी से पानी उपयोग करें और फिर यह उसकी शिकायत करें। प्राचार्य ने कहा, मामले के उठने के बाद भी आज तक ना कोई अधिकारी और ना कोई नेता आया,
जो कहता कि आपकी समस्या क्या है और समस्या के जग जाहिर हो जाने के बाद भी किसी ने नहीं सोचा कि स्कूल में पानी की विधिवत व्यवस्था करवा (MP News) दें।
आपने बताया मेरे सस्पेंशन के लिए कमिश्नर ने शासन को लिखा है।
अब देखिए ना पानी की समस्या हल कराने की जिम्मेदारी से ज्यादा प्राचार्य को सस्पेंड कराने पर अधिकारी जोर दे रहा है।
सत्य परेशान हो सकता है, पराजित कतई नहीं हो सकता है।
ये भी पढ़ें: सावधान, आप डिजिटल अरेस्ट तो नहीं हो रहे: अश्लील वीडियो भेजकर महिला डॉक्टर से ठगे 60 लाख रुपए
स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव ने क्या कहा?
मामले में आगे क्या कार्रवाई हुए, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव संजय गोयल ने पूछने पर बताया कि मेरी अभी तबियत खराब है और मैं छुट्टी पर हूं।
उधर, पालखेड़ी हाई स्कूल के प्राचार्य केसी मालवीय ने बताया कि उन्हें शासन की तरफ से कोई लेटर नहीं मिला है।
यदि आगे कोई कार्रवाई होती भी है तो उसका सामना (MP News) करेंगे।