हाइलाइट्स
-
किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त
-
किसान किस्त नहीं मिलने पर करें शिकायत
-
शिकायत करने के लिए सिर्फ 50 रुपए फीस
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पदभार संभालने के बाद सबसे पहले पीएम किसान की फाइन पर साइन किए थे। 18 जून को पीएम किसान की 17वीं किस्त वाराणसी जिले से जारी की गई थी, लेकिन अब भी कई किसान ऐसे हैं जिनके खाते में 17वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं। अगर आपको भी 17वीं किस्त नहीं मिली तो आप कैसे शिकायत कर सकते हैं, जिससे आपके खाते में पैसे आ जाएंगे।
यहां करें शिकायत
अगर आपको पीएम किसान की 17वीं किस्त नहीं मिली है तो किसी भी MP ऑनलाइन की दुकान के जरिए CPGRAMS Portal पर शिकायत कर सकते हैं। शिकाय के लिए आपको सिर्फ 50 रुपए देने होंगे।
किसी भी सवाल के लिए क्या करें
अगर आपको पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़ा कोई भी सवाल करना है तो आप 14599 पर कॉल कर सकते हैं। आप [email protected] पर ईमेल भी कर सकते हैं। इससे आपको अपने सवाल का जवाब मिल जाएगा।
किसानों के खातों में कब आई 17वीं किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की अब तक 17 किस्त जारी की जा चुकी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने 18 जून को वाराणसी से किसानों के खाते में पैसे भेजे थे। इस योजना के 9 करोड़ से ज्यादा पात्र किसानों को फायदा मिला। उनके खाते में पैसे आए। पीएम मोदी ने कुछ किसानों से बातचीत भी की थी।
हर साल किसानों को मिलते हैं 6 हजार रुपए
केंद्र सरकार किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना चला रही है। इसमें पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। ये पैसा 2-2 हजार रुपए की किस्त में दिया जाता है। अब तक किसानों को 17 किस्त जारी की जा चुकी हैं। अब किसानों को 18वीं किस्त का इंतजार है।
ये खबर भी पढ़ें: अगर आप सोना खरीदने वाले हैं तो अच्छी खबर, आज इतनी कम हो गई है कीमत, आपको होगा फायदा
किसानों को कब मिलेगी 18वीं किस्त
किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों को अब 18वीं किस्त का इंतजार है। पीएम किसान किस्त हर 4 महीने के अंतराल पर जारी की जाती है। 17वीं किस्त जून में जारी हुई थी। इसलिए 18वीं किस्त अक्टूबर में जारी की जा सकती है। हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है।