कटनी में तीन दिन से हो रही तेज बारिश से अब जिले के हालात एकदम बदल गए हैं….यहां की कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे कई रास्ते बंद हो गए हैं…अब जरा इस वीडियो पर गौर फरमाईए… दरअसल लगातार हो रही बारिश के चलते कटनी में रेल की पटरियां भी जलमग्न हो गई हैं… इसके बाद रेलवे के कर्मचारियों ने ट्रेन को रास्ता दिखाया… तूफानी बारिश के चलते जिले के आसपास के दो दर्जन से ज्यादा गांव भी डूब गए हैं… पुलिस प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है… हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर उनके भोजन और रहने की व्यवस्था की जा रही है..
MP NEWS : मेरे लिए खेत मेरा मंत्रालय… किसानों को लेकर क्या बोले कृषि मंत्री Shivraj, बताया अपना विजन!
मेरे लिए खेत मेरा मंत्रालय... किसानों को लेकर क्या बोले कृषि मंत्री Shivraj, बताया अपना विजन! मैं दफ्तर में बैठकर...