Meta AI in Hindi: अब आप इंग्लिश में ही नहीं हिंदी भाषा में भी Meta AI से सवाल पूछ सकते हैं। ये आपके हर सवाल का जवाब हिंदी में दे सकता है।
इसी के साथ अगर आप फोटो बनबाना चाहते हैं तो इसे बनवाने के लिए भी आप हिंदी में प्रॉम्प्ट लिख सकते हैं। ये आपके लिए बढ़िया फोटो जेनरेट कर सकता है।
ये फीचर जल्द ही शुरू हो सकता है। आइए हम आपको इसकी पूरी जानकारी डिटेल में देते हैं।
क्या–क्या करेगा Meta AI
आपके सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक इन सोशल मीडिया ऐप्स से तरह-तरह के काम रहते हैं। अब आप इन तीनों ऐप्स में ही मेटा एआई की मदद ले सकेंगे।
WhatsApp, Insta और Facebook पर आपका काम होगा आसान: Meta AI का हिंदी में कर सकेंगे इस्तेमाल! जानें कैसे करेगा काम#WhatsApp #instagram #facebook #MetaAI #newtechnology
पूरी खबर पढ़े: https://t.co/esqHoWMqxV pic.twitter.com/Z5vDRlPEPA
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 25, 2024
इस AI असिस्टेंट का इस्तेमाल भारत में यूजर्स मुफ्त में कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि मेटा एआई आपकी रोजमर्रा की जिंदगी के कामों को आसान बनाने, कुछ नया सीखने के साथ क्रिएटिव कामों को कम समय में करता है।
मेटा एआई को 2023 में Meta Connect कार्यक्रम में लॉन्च किया गया था। यह लेटेस्ट Llama 3 टेक्नोलॉजी पर काम करता है और अप्रैल के महीने से दुनियाभर के सोशल मीडिया यूजर्स के पास पहुंच चुका है।
कैसे यूज होगा Meta AI
Meta AI की सबसे अच्छी और सरल बात यह है कि इसका इस्तेमाल सीधे फेसबुक और इंस्टाग्राम फीड से किया जा सकता है।
उदाहरण के लिए, अगर आप फेसबुक पर कोई पोस्ट देखते हैं और उसके बारे में और जानना चाहते हैं, तो आप सीधे पोस्ट के बारे में मेटा एआई से पूछ सकते हैं।
इसी तरह Instagram पर भी इसका यूज किया जा सकता है। Whatsapp पर इसका यूज करने के लिए आपको एक अलग से चैटबॉट दिया गया है जिसमें आपको जो भी जानकारी चाहिए उसे आप टाइप कर मेटा एआई को कमांड़ दे सकते हैं।
Meta AI अब हिंदी में
अगर हम बात करें कि आप इस सुविधा का फायदा कब से उठा सकेंगे तो ये संभावना है कि ये फीचर अपडेट आपको इस हफ्ते से मिल जाएगा।
इसमें आप हिंदी-इंगिलश के अलावा और 6 भाषाओं में सावाल पूछ सकेंगे और जवाब हासिल कर सकेंगे।
कैसे करें इसका यूज
स्टेप 1- यूजर्स को Meta AI आइकन पर टैप करना है।
स्टेप 2- अगर वह इमेज जेनरेट करवाना चाहते हैं तो उन्हें एक प्रॉम्प्ट डालना होगा।
स्टेप 3- अगर कोई क्वेरी का जवाब चाहते हैं तो उसका जवाब भी सेकेंडों में प्राप्त किया जा सकता है।
स्टेप 4- जितने बेहतर तरीके प्रॉम्प्ट डालेंगे, उतनी ही बेहतर इमेज और क्वेरी का जवाब मिलेगा।
WhatsApp Meta AI का यूज
आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं और रेस्टोरेंट ढूंढना चाहते हैं, या फिर रोड ट्रिप के लिए घूमने की जगहों का प्लान बनाना है।
कंपनी के अनुसार, आप अपनी WhatsApp चैट में ही Meta AI से ये सब पूछ सकते हैं।
Instagram Meta AI का यूज
आप अपने Instagram पर डायरेक्ट मैसेज में “@” लिखकर जो पूछना चाहते हैं वो टाइप कर सकते हैं। इन चीज़ों को लिखकर Meta AI से बातचीत कर सकते हैं।
Meta AI आपको जानकारी दे सकता है, किसी कार्यक्रम को प्लान करने में मदद कर सकता है, या आपकी चैट में नए-नए आइडिया दे सकता है।
Facebook Meta AI का यूज
कंपनी की मानें तो Meta AI आपकी न्यूज फीड में आने वाली पोस्ट के बारे में आपको ज्यादा और जल्दी जानकारी दे सकता है।
उदाहरण के लिए, अगर आपने कभी किसी विशेष जगह से जुड़ा हुआ पोस्ट देखा तो आप सीधे Meta AI से पूछ सकते हैं कि इस जगह जाने का सबसे अच्छा समय कौनसा है।
मैसेंजर में भी मेटा एआई WhatsApp की तरह ही आपकी चैट में मदद कर सकता है।
इससे होगा फायदा
जिन लोगों को इंग्लिश भाषा को समझने और लिखने में दिक्कत होती है ये उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
वो प्लेटफॉर्म पर हिंदी में हर सवाल का जवाब पा सकते हैं। फोटो बनवाने के लिए भी आप हिंदी प्रॉम्प्ट लिख सकेंगे।
यह भी पढ़ें- अब पानी से चलेगा स्कूटर: 1 लीटर पानी में मिलेगा 150km तक का माइलेज, नहीं होगी लाइसेंस की जरूरत, जानें पूरी डिटेल