हाइलाइट्स
- एमपी में भारी का रेड और ऑरेंज अलर्ट
- सागर, टीकमगढ़ में सिवनी में बाढ़ के हालात
- प्रदेश में अबतक औसत 38 प्रतिशत बारिश हुई
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों लगातर 3 दिन से बारिश हो रहा है। राजधानी भोपाल समेत लगभग आधे प्रदेश में बारिश हो रही है। वहीं पूरे सीजन की बात करें तो अब तक पूरे प्रदेश में 13.8 इंच बारिश हो चुकी है। यह कुल बारिश का 38% है। आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने के आसार हैं। बुधवार को 24 जिलों में बारिश हुई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 24 घंटे के लिए बारिश के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया है।
बारिश के लिए ये मौसमी एक्टिविटी हैं जिम्मेदारी
राजस्थान और उत्तर प्रदेश के ऊपर से चक्रवाती संचरण बना हुआ है। इसकी वजह से प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है। अगले 24 घंटे के लिए मध्य प्रदेश में मध्यम में भारी बारिश के चलते 25 से ज्यादा जिलों में रेड-ऑरेंज और येलो जारी किया गया है। मानसून द्रोणिका बीकानेर, सीकर, ग्वालियर, खजुराहो, रांची, दीघा से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। इस कारण से प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश हो रही है।
कई डेमों के गेट खोले गए
इस समय एक दर्जन जिलों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। जिसको लेकर एसडीआरएफ की टीम अलर्ट पर हैं। वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते इंदिरा सागर, बरगी, तिगरा और तवा बांधों के गेट खोल दिए हैं जिससे निचले इलाक़ों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है।
एमपी में इन जगहों पर आज होगी बारिश
मध्य प्रदेश मौसम विभाग में प्रदेश में आज और अगले 24 घंटे के लिए बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार ग्वालियर,एपी, भिंड, दतिया,रतनगढ़, छतरपुर, खजुराहो, पन्ना टीआर, सतना चित्रकूट और मैहर में होने की संभावना है, साथ ही श्योपुर, मुरैना, टीकमगढ़, निवाड़ी में बिजली के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। गुना, रीवा, मऊगंज, जबलपुर भेड़ाघाट एपी, बालाघाट, सिवनी, सीधी, सिंगरौली, कटनी, उमरिया बांधवगढ़ और शहडोल के साथ-साथ भोपाल बैरागढ़ एपी, अनुपपुर, डिंडोरी, मंडला कान्हा, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम पचमढ़ी, बैतूल, हरदा, खंडवा ओंकारेश्वर, बुरहानपुर, खरगोन महेश्वर में बिजली के साथ हल्की आंधी के आसार है।
कहां कितनी बारिश
बुधवार को टीकमगढ़ में 88, सागर में 63, उमरिया में 39, गुना में 16, दमोह में 14, जबलपुर में 13, खजुराहो एवं मलाजखंड में 11, उज्जैन में पांच, नरसिंहपुर, सतना एवं खरगोन में चार, रतलाम एवं खंडवा में तीन, ग्वालियर, इंदौर, पचमढ़ी, मंडला एवं रीवा में दो, सिवनी और धार में एक, बैतूल और नर्मदापुरम में 0.4 मिलीमीटर वर्षा हुई है।