हाइलाइट्स
-
बैरसिया में बने रेलवे स्टेशन भोपाल सांसद ने उठाई मांग
-
बैरसिया होते हुए गुना-अशोकनगर तक बने नई रेलवे लाइन
-
इसी बजट में किया जाए प्रोजेक्ट को शामिल, सर्वे हो
MP News: मध्य प्रदेश की में नए रेलवे रूट की मांग संसद में उठी है. भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने बुधवार को संसद में ये मांग उठाई है. उनका कहना है कि भोपाल के बैरसिया विधानसभा क्षेत्र में रेलवे स्टेशन बनाया जाना चाहिए. उन्होंने संसद में कहा कि चुनाव से पहले क्षेत्र की जनता की मांग पर मैने वादा किया था कि वे चुनाव जीतेने पर इसकी मांग रखेंगे.
बैरसिया समेत कई शहरों को होगा फायदा
आलोक शर्मा ने एक नए रूट बनाए जाने की मांग करते हुए कहा कि इससे न सिर्फ बैरसिया क्षेत्र के लोगों को बल्कि अन्य ग्रामीण क्षेत्रों को भी फायदा होगा. इस रूट पर बैरसिया, गुना, अशोकनगर के आस पास के ग्रामीण इलाकों को भी फायदा होगा. क्षेत्रों में व्यवसाय बढ़ेगा. सांसद आलोक शर्मा ने नए रेल लाइन को बजट में शामिल किए जाने की बात भी कही.
बजट में शामिल करने की उठाई मांग
सांसद आलोक शर्मा ने संसद में सभापति के माध्यम से रेल मंत्री से आग्रह किया है कि जनहित के इस मुद्दे को इसी बजट में शामिल किया जाए. इससे बैरसिया क्षेत्र को भी रेलवे की सुविधा मिल सके. इसके लिए सर्वे किया जाए. बैरसिया इलाके के लोग रेल सुविधा से वंचित है. चुनाव में वादा किया था. इसलिए लाइन सर्वे और बैरसिया में रेलवे स्टेशन बनाने के लिए जल्द काम शुरू हो और इसी बजट में इसे शामिल किया जाए.
स्टेशन शुरू होने से बढेगा रोजगार
बैरसिया में रेल लाइन शुरू होने से ग्रामीणों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेगें. इसके साथ ही व्यापार को गति मिलेगी. राजधानी भोपाल में एक और स्टेशन शुरू हो जाएगा जिससे बैरसिया से भोपाल स्टेशन आने की जरूरत नहीं होगी. अभी बैरसिया क्षेत्र के यात्रियों को भोपाल स्टेशन या रानीकमलापति स्टेशन आना पड़ता है.