Poco F6 Deadpool Limited Edition: भारतीय Marvel फैंस के लिए Poco एक बेहद ही शानदार और धमाकेदार स्मार्टफोन लेकर आने वाला है।
अभी हाल ही में स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Poco इस फोन को लाने का ऐलान किया है।
कंपनी की मानें तो भारत में 26 जुलाई को Marvel के लोकप्रिय एंटी-हीरो डेडपूल के साथ मिलकर बनाया गया ये स्पेशल एडिशन Poco F6 Deadpool Limited Edition लॉन्च होगा।
Poco ला रहा नया Smartphone: झलक देख उड़ेंगे होश, बॉडी पर दिखेंगे सुपर हीरोज, जानें कब और किस कीमत पर होगा लॉन्च#DeadpoolWolverine #POCO #POCOF6 #SpecialEdition #Smartphone @POCOGlobal @IndiaPOCO
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/O16bzvFvhi pic.twitter.com/oLJpxuV8nn
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 24, 2024
ये खास फोन, मार्वल की जानी-मानी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म “डेडपूल & वॉल्वरिन” की रिलीज के साथ ही लॉन्च किया जाएगा।
Poco ने ऐलान किया है कि वो भारत में 26 जुलाई को इस खास फोन को लॉन्च करने वाली है।
Poco F6 Deadpool Limited Edition की खास स्पेसिफिकेशन्स
Display: कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
Camera: फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं।
POCO F6 Deadpool Limited Edition launching on 26th July in India 🇮🇳 #DeadpoolWolverine #POCO #POCOF6 #SpecialEdition pic.twitter.com/fclw0Fmlaf
— Tech Studio Shorts (@TechStudioShort) July 24, 2024
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा शामिल है।
Poco F6 Deadpool Limited Edition is launching on July 26 in India#Poco #PocoF6 #PocoF6Deadpool #DeadpoolAndWolverine ❤️#Deadpool pic.twitter.com/xjOktce1al
— Anvin (@ZionsAnvin) July 24, 2024
सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।
Battery: फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Ram & Storage: सेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट दे रही है। पनी इस फोन को 12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है।
क्या है नए स्मार्टफोन की प्राइज
कंपनी ने बताया है कि Poco F6 डेडपूल लिमिटेड एडिशन भारत में 26 जुलाई को लॉन्च होगा। उसी दिन डेडपूल और वूल्वरिन फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज़ होगी।
कंपनी ने इसकी प्राइज का कोई ऐलान नहीं किया है। लॉन्च के बाद इसकी प्राइज मार्केट में आ पाएगी। फैंस इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- अब पानी से चलेगा स्कूटर: 1 लीटर पानी में मिलेगा 150km तक का माइलेज, नहीं होगी लाइसेंस की जरूरत, जानें पूरी डिटेल