Sonakshi-Zaheer Honeymoon Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले महीने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड ज़हीर इकबाल से शादी की है. सोनाक्षी और ज़हीर इकबाल ने अपने परिवार के साथ बहुत ही सिंपल तरीके से शादी रचाई थी.
दोनों की शादी का वीडियो सोशल पर बहुत ज्यादा वायरल हुआ था. कई लोगो से सोनाक्षी और ज़हीर को हेट कमैंट्स का सामना भी करना पड़ा था. लेकिन अब सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल अपनी वन मंथ एनिवर्सरी मना रहें हैं.
इसके लिए सोनाक्षी सिन्हा फिलीपींस गए हैं. इस दौरान दोनों सेलिब्रेट करने की जगह अपनी हीलिंग में व्यस्त हैं. सोनाक्षी ने अपने अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें दोनों शांति सुकून में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिख रहें हैं.
सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि शादी की भागदौड़ से वो रिकवर हो रहीं हैं. इसके उन्होंने डिटॉक्स ट्रीटमेंट की मदद ले रही हैं. इस पोस्ट में उन्होंने लगभग 10 तस्वीरें शेयर की है.
इन फोटोज में सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इक़बाल खाना खाते, बारिश के मजे लेते हुए और नेचर की सैर करते नजर आ रहें हैं। एक्ट्रेस ने नैचुरोपैथी की ओर से शादी के एक महीने बाद मूव ऑन कर रही है.
इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने कैप्शन में लिखा, ‘हमने अपनी शादी के एक महीने का जश्न वही करके मनाया जो हमें सबसे ज़्यादा करने की जरूरत थी – रिकवर हो रही हूं! यह कोई विज्ञापन नहीं है और किसी ने हमें पोस्ट करने के लिए नहीं कहा, लेकिन मैं फिलीपींस में एक फार्म की शानदार चीजों को साझा करने से खुद को नहीं रोक सकी।
एक हफ्ते में हमें सिखाया गया कि सेहत का असल में क्या मतलब है, अपने शरीर की सुनें और अपने दिमाग का ख्याल रखें। प्रकृति के बीच जागना, सही खाना, समय पर सोना, डिटॉक्स ट्रीटमेंट और भरपूर मालिश – एकदम नया महसूस करना।’
यह भी पढ़ें- Sanjeeda Photos: कौन हैं टीवी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस संजीदा शेख: कुवैत में हुआ जन्म, हीरामंडी में आ चुकी हैं नजर