NPS Vatsalya Scheme Pension Yojana: मंगलवार 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। जिसमें किसान, युवा, महिलाओं समेत कई वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ खास रहा। इसमें नए टैक्स स्लैब में भी कई ऐलान किए गए।
इस दौरान वित्त मंत्री ने बच्चों के लिए नई पेंशन योजना ‘वात्सल्य’ (NPS Vatsalya Plan) शुरू करने की घोषणा की है। एनपीएस वात्सल्य स्कीम NPS Vatsalya Scheme आखिर क्या है कौन इसका फायदा उठा सकता है। इसमें कौन आवेदन कर सकता है।
क्या है NPS Vatsalya scheme
अगर आप भी केंद्र सरकार की एक नई योजना एनपीएस (NPS) वात्सल्य में निवेश करके पेंशन के माध्यम से अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना चाहत हैं तो आपको इस योजना के बारे में जानकारी होनी चाहिए। दरअसल एनपीएस वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya scheme) को मौजूदा राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (National Pension System) यानी एनपीएस (NPS) में बदलाव के तहत इस योजना को डिज़ाइन किया गया है।
ऐसे मिलेगा 63 लाख का फायदा
इस स्कीम में अगर आप 3 साल के बच्चे के लिए 10 हजार की एसआईपी करते हैं तो इसमें आपको बच्चे के 18 साल के होने पर 63 लाख का फायदा होगा। साथ ही बच्चे के बालिक होने पर इस स्कीम को नॉन-NPS स्कीम में भी बदला जा सकता है। आपको बता दें ये स्कीम रेगुलर NPS स्कीम रिटायरमेंट फंड बनाने में मदद करती है।
नाबालिग बच्चों के लिए खास
इस एनपीएस वात्सल्य स्कीम की सबसे खास बात ये है कि इसमें माता-पिता अपने नाबालिग बच्चों के लिए खाते खोल सकेंगे। इतना ही नहीं इसमें वे रिटायरमेंट सेविंग फंड में निवेश कर सकते हैं।
स्कीम के लिए कितनी होनी चाहिए बच्चों की उम्र
अगर आप भी इस स्कीम में बच्चों के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपको बता दें इसमें नाबालिक बच्चों के यानी बर्थ से ही खाते खुलवाए जा सकते हैं।
बच्चे के 18 वर्ष के होने पर Non-NPS Plan चुनने का ऑप्शन
इस योजना की सबसे खास बात ये है कि इसे गैर-एनपीएस योजना (Non-NPS Plan) में चेंज किया जा सकता है। इतना ही नहीं इसमें माता-पिता के पास खाते को नियमित एनपीएस खाते में बदलने का आप्शन दिया है। अगर आप लॉन्ग टर्म रिटायरमेंट के लिए प्लानिंग (Retirement planning) कर रहे हैं तो ये अच्छा विकल्प है।
बच्चों के लिए तैयार कर पाएंगे रिटायरमेंट फंड
इस एनपीएस वात्सल्य योजना के माध्यम से माता-पिता बच्चों के लिए बचत कर सकते हैं। इस योजना में रेगूलर जमा करने पर पूरी लाइफ के दौरान रिटायरमेंट के लिए फंड तैयार किया जा सकता है। इस जमा फंड को आप शेयर और बांड में ज़्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।