Railway Sarkari Naukri: भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है उनका अब इंतजार पूरा होने जा रहा है।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने भारतीय रेल के विभिन्न जोन में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए एक संक्षिप्त नोटिफिकेशन जारी किया है।
बेरोजगार युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी: इस विभाग में निकली 7 हजार से ज्यादा भर्ती, 35,000 रुपए से ज्यादा मिलेगी सैलरीhttps://t.co/xJdMoDbtxL#unemployedyouth #governmentjobs #salary #railway #notification #releasedthisday0617 #sarkarinaukri #HindiNews #Recruitment pic.twitter.com/B1kvQxwzDn
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 24, 2024
इस विभाग (RRB JE Recruitment 2024) से मिली जानकारी के अनुसार इस आरआरबी जेई भर्ती 2024 (CEN सं.03/2024) के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस 30 जुलाई से शुरू होकर 29 अगस्त 2024 तक होने वाले हैं। आइए हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी आसान शब्दों में बताते हैं।
किन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से कुल 7951 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। किस पद पर कितनी भर्ती की जाएगी इसकी डिटेल नीचे दी गई है।
आरआरबी जूनियर इंजीनियर (जेई): 7346 पद
डिपो सामग्री अधीक्षक (DMS): 398 पद
केमिकल एवं मेटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA): 150 पद
धातुकर्म पर्यवेक्षक/ शोधकर्ता: 12 पद
रासायनिक पर्यवेक्षक/ शोधकर्ता: 05 पद
क्या होगा नौकरी मिलने का पूरा प्रॉसेस चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन करने वाले सभी युवा कैंडिडेट को पहले दो चरणों की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (स्क्रीनिंग टेस्ट) में शामिल होना होगा।
जो कैंडिडेट पहले चरण की परीक्षा में सफल होंगे (Railway Recruitment) केवल वे ही सीबीटी (CBT) 2 में भाग ले पायेंगे।
दूसरे चरण की परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले कैंडिडेट अंत में दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन में भाग लेना होगा।
सभी चरणों में सफल कैंडिडेट को अंतिम लिस्ट में जगह दे दी जाएगी।
कितनी मिलेगी सैलरी
रेलवे में जूनियर इंजीनियर पद पर भर्ती होने के बाद 35 हजार 400 रुपये महीने की शानदार सैलरी मिलेगी।
यह बेसिक सैलरी है। इस सैलरी (Railway Sarkari Naukri) के साथ में कई प्रकार के भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी। जिससे ये और भी बढ़ जाएगी।
नौकरी पाने के लिए क्या है योग्यता
इस नौकरी को पाने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 36 साल के बीच होनी चाहिए। सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा किया होना चाहिए।
इस दी गई योग्यता के आधार पर आप भी ये सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पा सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने क्षेत्र से संबंधित आरआरबी जोन की वेबसाइट पर एक्टिव लिंक के माध्यम से आवेदन करना होगा.
कितना लगेगा आवेदन शुल्क
आरआरबी ने जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये तय किया गया है, लेकिन एससी (SC), एसटी (ST), आर्थिक रूप से कमजोर और सभी महिला कैंडिडेट्स के लिए यह 250 रुपये हैं। यदि आप आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसमें करेक्शन करना चाहते हैं तो इसके लिए 250 रुपये की फीस और देनी होगी।
यह भी पढ़ें- अब पानी से चलेगा स्कूटर: 1 लीटर पानी में मिलेगा 150km तक का माइलेज, नहीं होगी लाइसेंस की जरूरत, जानें पूरी डिटेल