Atal Pension Yojana: सभी अपने भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं. व्यक्ति अपने बुढ़ापे के लिए जीवन भर की पूँजी के लिए निवेश करते हैं. अगर आप भी अपने बुढ़ापे को सुरक्षित करना चाहते हैं तो आप केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना में निवेश कर सकते हैं. लेकिन हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से बड़ा अपडेट आया है.
जैसा आप जानतें हैं कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अटल पेंशन योजना में आप थोड़ा-थोडा निवेश करना होता है. जहाँ आपको एक समय सीमा के बाद हर महीने एक निश्चित राशि पेंशन के तौर पर मिलती रहेगी. आपको दैनिक खर्चे के लिए किसी की राह देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
पहले इस योजना में सभी भारतीयों, विशेषकर गरीबों, वंचितों और असंगठित क्षेत्र के लोग हिस्सा ले सकते थे. लेकिन अब सरकार की ओर से इस पर बड़ा अपडेट आया है.
क्या है अटल पेंशन योजना ?
भारत सरकार द्वारा पेंशन स्कीम के रूप में अटल पेंशन योजना चलाती है. इस योजना में निवेश करने पर आपको बुढ़ापे में गारंटी पेंशन सरकार द्वारा दी जाती है. इस योजना में आप छोटे-छोटे निवेश करके अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं.
आपको इस योजना में हर महीने एक हज़ार रूपए से लेकर 5 हज़ार तक का निवेश कर सकते हैं. इस पेंशन स्कीम में निवेश के लिए आपकी आयु 18 साल से लेकर 40 साल तक के बीच होनी चाहिए.
क्या हैं योजना की शर्तें ?
इस योजना में लाभ लेने के लिए सेविंग्स बैंक खाता या पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट होना आवश्यक है.
आवेदन करने के लिए लाभार्थियों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
योजना के अंतर्गत ग्राहकों को इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80CCD (1b) के अंतर्गत योगदान पर टैक्स लाभ मिल सकता है.
कैसे निकाल सकेंगे पैसा
इस Atal Pension Yojana के अंतर्गत 60 साल आयु होने के बाद आप अपने पैसों को निकाल सकते हैं. इसमें भी यदि ग्राहक कि मृत्यु हो जाती है तो राशि ग्राहक के पति या पत्नी को दी जाएगी. इसके अलावा अगर दोनों की ही मृत्यु हो जाती है तो राशि नॉमिनी को दी जाती है.
एपीवाई के तहत ग्राहक को चुनी गई पेंशन की राशि और योजना में शामिल होने की आयु के आधार पर निर्धारित राशि का मासिक/तिमाही/छह मासिक योगदान करना आवश्यक है.
कितनी राशि पर कितनी पेंशन
उम्र | साल | प्रति माह योगदान | पेंशन |
18 | 42 | 210 | 5000 |
25 | 35 | 376 | 5000 |
30 | 30 | 577 | 5000 |
35 | 25 | 902 | 5000 |
40 | 20 | 1454 | 5000 |
Atal Pension Yojana में बड़ा अपडेट
आपको बता दें Atal Pension Yojana में पहले 09.05.2015 के अनुसार 18-40 वर्ष की आयु के सभी भारत के नागरिक निवेश कर सकते थे. लेकिन अब केंद्र सरकार द्वारा इस Atal Pension Yojana के नियम में बड़ा बदलाव किया गया है.
इस बदलाव के मुताबिक अब 01.10.2022 से आयकर दाता यानी इनकम टैक्स पेयर इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे. जो भी व्यक्ति इनकम टैक्स पेयर है वो इस योजना का पात्र नहीं होगा.
ये भी पढ़ें:
Ladli Behna Yojana: घर बैठे ऑनलाइन ऐसे डाउनलोड करें लाड़ली बहना योजना का फॉर्म, ऐसे करना होगा आवेदन