CG Monsoon Alert: छत्तीसगढ़ में जमकर बारिश हो रही है। बारिश के चलते प्रदेश के कई इलाकों में भारी तबाही देखने को मिल रही है। दंतेवाड़ा में भारी बारिश से एनएमडीसी का डैम टूट गया। इससे क्षेत्र में भारी तबाही मच गई। जहां पानी के रौद्र रूप से सड़कों पर वाहन, घर का सामान बहता हुआ दिखाई दिया। पानी का सैलाब ऐसा था कि लोग अपनी जान बचाकर भागे।
प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज और कल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। मंगलवार को भी रायपुर और बस्तर संभाग में जोरदार बारिश हुई। वहीं सरगुजा संभाग के अंबिकापुर इलाके में सूखा जैसे हालात हैं। मौसम वैज्ञानिक डॉ. गायत्री वाणी ने जानकारी दी कि बंगाल की खाड़ी में मजबूत सिस्टम (CG Monsoon Alert) एक्टिव है।
यह सिस्टम ओडिशा से होते हुए पूर्वी मध्य प्रदेश और उससे लगे छत्तीसगढ़ के ऊपर कम दबाव वाले क्षेत्र तक सक्रिय हो गया है। इसके चलते प्रदेश में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस बीच रायपुर में भी बारिश की संभावना है।
कवर्धा में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर
दुर्ग संभाग में जमकर बारिश हो रही है। दुर्ग के कवर्धा जिले में भारी बारिश के चलते एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बह गए। इसके साथ ही पांच लोग बह गए हैं। कवर्धा के कुकदूर थाना क्षेत्र में भाकुर में पुल कर कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत पांच लोग बह गए हैं। इस दौरान ड्राइवर और लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई है।
पानी का रौद्र रूप से आया मलवा
दंतेवाड़ा (Dantewara News) के किरंदुल में एनएमडीसी का 11 सी में बना बांध टूट गया। इससे किरंदुल शहर में तबाही मच गई । बांध के टूटते ही लोहे के पहाड़ के ऊपर पानी काफी फोर्स के साथ नीचे आने लगा, जो कि अपने साथ पहाड़ का मलवा साथ एनएमडीसी का जो लोह का चूरा उसे भी अपने साथ बहा कर लाया।
इसके साथ ही साथ ही बड़े-बड़े पत्थर भी उसके साथ बहकर आए। वहीं बंगाली कैंप से लेकर घड़ी चौक का जो क्षेत्र है, वह पूरी तरह से पानी ही पानी हो गया।
तीन से चार फीट तक भरा पानी
लोगों के घर में 3 फीट से 4 फीट तक पानी (CG Monsoon Alert) भर गया और पानी के साथ-साथ लगभग दो-दो फीट का मालवा अभी भी लोगों के घर में भरा हुआ है। अचानक आए पानी के कारण लोग जैसे तैसे अपनी जान बचाकर घर से बाहर भागे, लेकिन अपने घर का समान नहीं बचा पाए। कई लोगों के घरों में कुछ भी सामान इस्तेमाल के लिए नहीं बच पाया है।
वाहन एक किमी तक बहे
सैकड़ों गाड़ियां इसी मलवा (CG Monsoon Alert) में दब गईं। कुछ मवेशी भी घरों में बंधे थे, जिन्हें लोग नहीं बचा पाए। वहीं आपदा में 10 से 15 मवेशी की मौत हो गई। प्रत्यकदर्शी बताते हैं कि पानी का एक ऐसा सैलाब आया, जिससे एनएमडीसी के चेक पोस्ट पर खड़ी कार और मोटरसाइकिल को 1 किलोमीटर तक बहा ले गया।
अंबिकापुर में भारी बारिश का इंतजार, डैम खाली
इधर छत्तीसगढ़ में दो तरह के हालात बने हुए हैं। जहां बस्तर और दुर्ग संभाग में भारी बारिश से तबाही मची हुई है। वहीं सरगुजा संभाग के अंबिकापुर में लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। अंबिकापुर में हालात ऐसे हैं कि बांकी डैम में पानी ही नहीं बचा है। इसके साथ ही बिलासपुर संभा में भी अच्छी बारिश नहीं हुई है। इन इलाकों में खेत सूखे पड़े हुए हैं।
औसत बारिश का कोटा खाली
बता दें कि प्रदेश में अब तक 401.6 मिलीमीटर वर्षा (CG Monsoon Alert) रिकॉर्ड की गई है। जबकि अब तक 457.4 एमएम बारिश औसत रहती है। यह सामान्य वर्षा से 12 प्रतिशत कम है। इधर बीजापुर में औसत बारिश से ज्यादा वर्षा हुई है। जहां 943.2 एमएम बारिश हो चुकी है जो कि औसत से 85 प्रतिशत अधिक है।
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा में अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित: महतारी वंदन योजना समेत कई विकास कार्यों के लिए इतने का प्रावधान