हाइलाइट्स
- अडानी ग्रुप ने भरी उड़ान
- शेयर मार्केट में उतारचढ़ाव
- टेलीकॉम इंफ्रा स्टॉक में गिरावट
Union Budget 2024: राजधानी दिल्ली में जहां केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण फाइनेंशियल ईयर 2024-25 का बजट पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री का भाषण शुरू होते ही मुंबई स्थित शेयर मार्केट में काफी तेजी आई है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट से शेयर मार्केट में निवेशक करने वाले लोगों को काफी उम्मीदें हैं।
बजट पेश होने से पहले शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था। जबकि लगातार दो दिन की भारी गिरावट के बाद 23 जुलाई, मंगलवार को शेयर मार्केट आज काफी तेजी से खुला। मगर दिन के चढ़ने के साथ ही इसमें गिरावट भी देखने को मिली है।
लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण शुरू होने के साथ ही शेयर मार्केट की सेहत में भी सुधार देखने को मिला। सुबह 11: 10 तक सेंसेक्स 169.1 यानी 0.21 प्रतिशत के साथ 80 हजार 671.18 अंक पर पहुंच गया है। जबकि निफ्टी भी उछाल के साथ 22 हजार 500 अंक पर पहुंच गया है। बजट पेश होने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों ने जबरदस्त उछाल लगाई है।
अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेस समेत सभी कंपनियों के शेयरों मार्केट में तेजी रिकॉर्ड की गई है। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन में 2.02 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी में 4.16 फीसदी, अडानी पावर में 3.97 फीसदी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 1.57 फीसदी, अडानी टोटल गैस में 1.43 फीसदी, अडानी एंटरप्राइजेज में 0.98 फीसदी और अडानी विल्मर में 0.64 फीसदी तेजी आई है।
टेलीकॉम इंफ्रा स्टॉक में दर्ज की गिरावट
एक तरफ राजधानी दिल्ली में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2024 पेश कर रही थीं, तो वहीं दूसरी ओर शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव का खेल जारी रहा। मंगलवार को टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों के शेयर में 4 प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट दर्ज की गई। सरकार दूरसंचार उफकरणों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर रही है।
ये भी पढ़ें- Railway Budget 2024: निर्मला सीतारमण के रेलवे बजट ने किया हैरान! नहीं की कोई बड़ी घोषणा; बिहार को मिली ये सौगात
ये भी पढ़ें- Union Budget 2024: वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश, शेयर मार्केट में सांप-सीढ़ी का खेल शुरू; अडानी ग्रुप ने भरी उड़ान