Cyber Fraud MP: साइबर अपराधि के हौसले कितने बुलंद हैं इसका अंदाज इस बात से लगा सकते हैं कि यहां साइबर ठग अब विधायक को भी शिकार बनाने लग गए हैं. ताजा मामला मुरैना के सबलगढ़ से सामने आया है. जहां बीजेपी विधायक सरला रावत को साइबर ठगों ने शिकार बनाया. ठगों ने विधायक के भतीजे-भतीजी से 70 हजार रुपए ठग लिए. खास बात ये है कि दोनों के नंबर ठगों को विधायक ने ही दिए थे.
ऐसे ठगों ने दिया घटना को अंजाम
बीजेपी विधायक सरला के मोबाइल पर एक अनजान आदमी का फोन आया. कॉल उनके पीएसओ ने रिसीव किया. कॉल करने वाले ने खुद को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सबलगढ़ ब्रांच का मैनेजर बताकर बात की. इसके बाद उसने कहा कि बैंक में दो पद खाली हैं. जिसके बाद यह बात पीएसओ ने विधायक को बताई. जिसपर विधायक के कहने पर पीएसओ ने उनके भतीजे और भतीजी के मोबाइल नंबर उसे दे दिए. इसके साथ ही विधायक ने अपने भतीजे-भतीजी को वो ठग का नंबर देकर कहा कि इस नंबर से एसबीआई के मैनेजर का कॉल आएगा, वो जैसा कहें वैसा करते जाना.
ठग ने 70 हजार उड़ाए
इसके बाद ठगों ने विधायक के भतीजे से 45 तो और भतीजी से 25 हजार रुपए की ठगी कर दी. घटना 4 फरवरी 2024 की है. मामले की जांच के बाद सोमवार को बेलगढ़ा थाने में एफआईआर की हुई. मामले की जानकारी खुद विधायक सरला रावत के भतीजे ने बेलगढ़ा थाना प्रभारी को दी. उन्होंने बताया कि 4 फरवरी को बुआ के नंबर पर फ्रॉड ने 9984476638 इस नंबर से कॉल किया. डॉक्यूमेंट लेने के उसने मुझसे 45 हजार और बहन से 45 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए. अजय के मुताबिक नौकरी का झांसा देकर अपने खाते में पैसे डलवाए.
यूपी से आया था ठगों का फोन
पुलिस ने विधायक के भतीजे से ठगी करने वालों के नंबर को सर्विलांस पर डाला. जांच में पता चला यह नंबर उत्तर प्रदेश के सीतापुर का है. अभी तक पुलिस ठगों की तलाश में सीतापुर नहीं गई है. एसडीओपी भितरवार जितेंद्र नगाइच ने बताया कि जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में SBI के मैनेजर से मारपीट: बैंक में लोन सेटलमेंट कराने आए तीन युवकों ने जड़े थप्पड़, इस बात पर हुआ विवाद