MP News: रीवा में जमीन विवाद के बाद दबंगों द्वारा 2 महिलाओं को जिंदा गाड़ने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. दबंगों ने महिलाओं पर मुरम डाल दी थी. इसी मामले को लेकर शासन और प्रशासन को कांग्रेस ने घेरा है. वहीं इस मामले में महिला आयोग भी सक्रिय हुआ है. आयोग ने एमपी के डीजीपी को पत्र लिखकर मामले की रिपोर्ट मांगी है. वहीं रीवा में महिला कांग्रेस ने सीेएम मोहन यादव का पुतला फूंका है. रीवा में इसको लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. पुलिस ने प्रदर्शन कारियों को खदेड़ने के लिए वाटर कैनन का प्रयोग किया और आंसू गैस छोड़ी.
कलेक्ट्रेट घेरने जा रहे थे कांग्रेस कार्यकर्ताओं
मामले को लेकर रीवा में कांग्रेस का प्रदर्शन चल रहा है. इसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी पहुंचने वाले थे, लेकिन अंतिम समय में वे नहीं पहुंच सके. जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव करने के लिए निकले. पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक दिया. कार्यकर्ताओं को पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर खदेड़ा. प्रदर्शन में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी श्रीनिवासन, कांग्रेस महापौर अजय मिश्रा बाबा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा शामिल हुए.
महिला आयोग ने डीजीपी को लिखा पत्र
महिला आयोग ने इस मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है. एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मामले में विस्तृत रिपोर्ट भेजने के लिए राज्य के डीजीपी को पत्र लिखा है. इस मामले में आयोग को 3 दिन में रिपोर्ट मिलने के आसार है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल रीवा जिले के हिनौता गांव में निजी जमीन पर रास्ता निकालने के मामले में दो महिलाओं को मुरम में दबा दिया गया था. समय रहते अगर उन्हें नहीं निकाला जाता तो कुछ अप्रिय घटना हो सकती थी. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा. जिसमें कांग्रेस ने सवाल उठाए. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि यह एक पारिवारिक विवाद है. पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है. आरोपी विपिन पांडेय को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. महिलाओं का भी अस्पताल में उपचार कराया गया, जहां से उन्हें छुट्टी दे दी गई है.