Jio Cheap Recharge Plan: रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने रिचार्ज पैक की रेट बढ़ाकर कई यूजर्स को नाराज कर दिया है. देशभर में टेलिकॉम जियो, एयरटेल और VI के रिचार्ज प्लान बढ़ने से लोगों की जेबों पर खासा असर देखने को मिला है. कई लोगों को तो रिचार्ज प्लान बढ़ने से झटका भी लगा है.
कई लोगो ने तो अपनी सिम को पोर्ट कारवाना भी शुरू कर दिया है. पैक्स महंगे होने की वजह से मिडिल क्लास के लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ा है. क्योंकि आज के समय में मोबाइल और इंटरनेट के बिना काम नहीं चलता है. मजबूरन सभी को रिचार्ज प्लान खरीदना ही पड़ता है.
पहले सस्ते रिचार्ज प्लान के साथ लोग एंटरटेनमेंट के लिए OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन लेते थे. पैक महंगे होने के बाद ऐसा नहीं हो पा रहा है. लेकिन अब जियो ने आपने ग्राहकों को थोड़ी राहत दी है.
सस्ते में मिलेगा OTT सब्सक्रिप्शन
आज के ज़माने में OTT का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. लोग फिल्में देखने से ज्यादा OTT प्लेटफार्म पर वेब सीरीज या शोज देखना पसंद करते हैं. आपको हर OTT प्लेटफार्म के लिए अलग से पैसे देने पड़ते हैं. लेकिन जियो आपके शानदार पैक लाया है.
आपको इस पैक में एक से ज्यादा OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. जिससे आपको अलग-अलग प्लेटफार्म के पैसे नहीं देने पड़ेंगे. आपको इस प्लान में 175 रूपए में SonyLIV, Zee5, जियो सिनेमा प्रीमियम, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी प्लस, सन नेक्स्ट सहित कई अन्य प्लेटफार्म सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
आपको 329 में डेटा ओनली पैक में 12 OTT, 28 दिनों के लिए 10 जीबी डेटा, जियो TV Premium Plan के तौर पर पेश किया जाता है.
जियो का प्लान हुआ सस्ता
जियो ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए प्लान की कीमत फिर से 999 रुपए करके इसे रीलॉन्च किया है. जिसकी वैलिडिटी लगभग 90 दिन है. अगर आप भी जियो की सिम का इस्तेमाल करते हैं तो आप इस प्लान को खरीद सकते हैं. आपको इसमें 200 रुपए का फायदा मिलेगा.
आपको इस रिचार्ज प्लान में हर दिन 3 GB डाटा यानी 252GB मिलता था जिसको घटाकर 2 GB प्रतिदिन कर दिया है. अब आपको पूरे प्लान में कुल 192GB डाटा मिलेगा. इस प्लान का नाम ‘Hero 5G’ है. इसमें आपको 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी.
ये भी पढ़ें: