हाइलाइट्स
-
स्वामी गोविंदानंद सरस्वती बनाम स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
-
स्वामी गोविंदानंद ने अविमुक्तेश्वरानंद को बताया फर्जी बाबा
-
गोविंदानंद ने प्रियंका गांधी को दी चेतावनी
Swami Govindanand Statement: स्वामी गोविंदानंद सरस्वती ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को फर्जी बाबा बताया। गोविंदानंद सरस्वती ने कहा कि इन दिनों मुक्तेश्वरानंद नाम का एक फर्जी बाबा काफी लोकप्रिय हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने उनके पैर छुए हैं और अंबानी जैसे बड़े कारोबारी ने उनका अपने घर में स्वागत किया है।
‘शंकराचार्य को भूल जाइए’
स्वामी गोविंदानंद सरस्वती ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने अविमुक्तेश्वरानंद को ‘शंकराचार्य’ का टैग दिया है। मैं देश के सभी नागरिकों को ये संदेश देना चाहता हूं कि मुक्तेश्वरानंद अपने नाम के साथ साधु, संत या संन्यासी जोड़ने के भी लायक नहीं है, इसलिए शंकराचार्य को भूल जाइए।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कही थी केदारनाथ मंदिर से सोना चोरी होने की बात
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने हाल ही में कुछ बयानों से सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने कहा था कि उद्धव ठाकरे के साथ धोखा हुआ है। वहीं उन्होंने केदारनाथ मंदिर से 228 किलो सोना चोरी होने का आरोप भी लगाया था।
स्वामी गोविंदानंद ने और क्या कहा ?
स्वामी गोविंदानंद ने वाराणसी कोर्ट का आदेश दिखाते हुए कहा कि अविमुक्तेश्वरानंद के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, उन्हें भगोड़ा घोषित किया गया था। हम ये सब सुप्रीम कोर्ट को बताना चाहते हैं, लेकिन वे अगली तारीखें देते रहते हैं और हमें न्याय चाहिए। वे देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
स्वामी गोविंदानंद का अविमुक्तेश्वरानंद पर निशाना
स्वामी गोविंदानंद ने कहा कि हम देश की खातिर ये सारे दस्तावेज सामने रख रहे हैं। अविमुक्तेश्वरानंद लोगों की हत्या और अपहरण कर रहे हैं, भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल उठा रहे हैं, वे संन्यासी बनकर शादियों में शामिल हो रहे हैं। वे कह रहे हैं कि केदारनाथ में 228 किलो सोना गायब है, क्या उन्हें सोने और पीतल में फर्क भी पता है ?
सुप्रीम कोर्ट ने अविमुक्तेश्वरानंद की ताजपोशी पर लगाई थी रोक
आपको बता दें कि अक्टूबर 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड में ज्योतिष पीठ के नए शंकराचार्य के रूप में अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की ताजपोशी पर रोक लगा दी थी। पुरी में गोवर्धन मठ के शंकराचार्य ने हलफनामा दायर किया था, जिसमें कहा गया था कि ज्योतिष पीठ के नए शंकराचार्य के रूप में अविमुक्तेश्वरानंद की नियुक्ति का समर्थन नहीं किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: 6वीं क्लास की सोशल साइंस की बुक्स NCERT ने बदलीं, अब एक किताब में होंगे 3 सब्जेक्ट, बच्चों और पैरेंट्स को राहत
स्वामी गोविंदानंद ने प्रियंका गांधी को दी चेतावनी
स्वामी गोविंदानंद सरस्वती ने दावा किया कि कांग्रेस अविमुक्तेश्वरानंद का समर्थन कर रही है। जब सुप्रीम कोर्ट ने स्टे जारी किया था, तो प्रियंका गांधी वाड्रा ने अविमुक्तेश्वरानंद को शंकराचार्य के रूप में संबोधित करते हुए एक पत्र कैसे लिखा ? स्वामी गोविंदानंद ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा या तो इस पत्र को लिखने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें या फिर हम उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना का केस दर्ज करेंगे।