खास मुलाकात में मंत्री राकेश सिंह, मोहन सरकार में PWD मंत्री हैं राकेश सिंह. 4 बार सांसद, लोकसभा में मुख्य सचेतक रहे. MP बीजेपी के अध्यक्ष रहे हैं राकेश सिंह, ‘रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव बेहद सफल रही’. ‘कॉन्क्लेव में 17 करोड़ के MOU हुए साइन’, ‘जबलपुर, महाकौशल के लिए भी हुए MOU’, ‘महाकौशल में पर्यटन की असीम संभावनाएं’, ‘जबलपुर में बड़ी संख्या में पहुंचते हैं पर्यटक’, ‘जबलपुर को विकास के राह पर आगे बढ़ाया’. ‘डबल इंजन की सरकार में हो रहे विकास’, ‘PWD विभाग ने लोकपथ एप किया लॉन्च’, ‘एप पर रोड से जुड़ी शिकायत कर सकेंगे लोग’. ‘7 दिन के भीतर सड़कों की मरम्मत होगी’, ‘पार्टी ने जो भूमिका दी, उसे बखूबी निभाया’, ‘MP रोड नेटवर्क में पहले से काफी बेहतर’, ‘बीजेपी में हाईकमान भूमिका करता है तय’, ‘जनता को विपक्ष से कोई उम्मीद नहीं’.