हाइलाइट्स
-
पंचायत विभाग 30 दिन में सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट
-
प्रदेश के 6000 पंचायत सचिव होंगे लाभांवित
-
सीएम ने कुछ दिन पहले ही किया था ऐलान
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के पंचायत सचिवों के लिए अच्छी खुशखबरी सामने आई है।
प्रदेश के सभी करीब 6000 पंचायत सचिवों की नौकरी अब सरकार होगी।
इनके शासकीयकरण करने को लेकर सरकार ने समिति का गठन किया है।
प्रदेश के पंचायत विभाग के सचिव को इस समिति का प्रमुख बनाया गया है।
यह समिति 30 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को (Chhattisgarh News) सौंपेगी।
विगत दिनों पंचायत सचिवों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मैंने पंचायत सचिवों के शासकीयकरण हेतु समिति गठित करने की घोषणा की थी।
घोषणा के अनुरूप आज हमारी सरकार ने समिति का गठन कर दिया है, जो 30 दिनों के भीतर अपना प्रतिवेदन सरकार को प्रस्तुत करेगी।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 21, 2024
6000 पंचायत सचिव होंगे सरकारी
सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश के बाद इस समिति का गठन किया गया है। कुछ ही दिन पहले मुख्यमंत्री ने इस समिति को बनाने की घोषणा की थी।
प्रदेश में करीब 6000 पंचायत सचिव हैं, जिनका शासकीयकरण होगा।
दरअसल, हाल ही में रायपुर में एक कार्यक्रम में सीएम साय ने पंचायत सचिवों से उनके सरकारीकरण का वादा किया था,
तब मुख्यमंत्री पंचायत सचिव दिवस के मौके पर प्रदेश पंचायत सचिव संघ, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल (Chhattisgarh News) हुए थे।
सचिव राजेश सिंह समिति के अध्यक्ष
अब पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव राजेश सिंह राणा को इस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
राणा के साथ इस समिति में संचालक, पंचायत संचालनालय प्रियंका ऋषि महोबिया को सदस्य, सचिव तथा वित्त नियंत्रक, विकास आयुक्त कार्यालय मो.यूनूस को सदस्य बनाया गया (Chhattisgarh News) है।
पिछले साल 57 दिन हड़ताल पर रहे थे पंचायत सचिव
प्रदेश के पंचायत सचिव अपने सरकारीकरण किए जाने की मांग लेकर पिछले साल हड़ताल पर थे।
करीब 57 दिनों तक चली हड़ताल के कारण गांव के पंचायत दफ्तरों में होने वाले काम-काज पूरी तरह ठप हो गए थे।
चुनावी महीने में बीजेपी ने इन सभी से वादा किया था कि सरकार बनेगी तो इनके शासकीयकरण पर काम होगा।
अभी सरकारी कर्मचारी नहीं हैं और सुविधांए भी नहीं मिलती
वर्तमान में गांव में रहने वाले पंचायत सचिव सरकारी कर्मचारी नहीं माने जाते हैं।
ये पंचायत विभाग के नियमित कर्मचारी होते हैं, जिला पंचायत इनकी भर्ती करता है, इन्हें वेतन दिया जाता है।
इसके बावजूद सरकारी कर्मचारियों की तरह भत्ते और सुविधाएं नहीं मिलती हैं।
मेडिकल के अलावा बाकी सुविधाएं भी नहीं मिलती हैं।
प्रदेश के पंचायत सचिव चाहते हैं कि इन्हें सरकारी कर्मचारी बनाकर सभी भत्ते और सुविधाएं दी जाएं।
इसी मांग को लेकर ये कर्मचारी पिछले साल बड़ा आंदोलन कर चुके (Chhattisgarh News) हैं।
ये भी पढ़ें: रायपुर में 37 पुलिसकर्मियों के तबादले: 2 एसआई, 5 ASI और आरक्षकों के बदले थाने, लिस्ट में 6 महिला आरक्षक भी शामिल
जानें कौन होते हैं पंचायत सचिव
ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत के तमाम प्रस्ताव, विकास कार्यों के प्रस्ताव, रोजाना होने वाले कामों का लेखाजोखा रखते हैं।
साथ ही लिपिकीय (क्लर्क) कार्यों और फंड का हिसाब रखता है। पंचायत सचिव को पंचायत कार्यालय का प्रभारी भी कहा जाता है।
वो ग्रामीणों के बीच सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार का भी काम करता है।
गांव में योजनाओं के आवेदन भरवाना, गांव में आम जनता की समस्या या सुविधाओं के लिए जिला कलेक्टर ऑफिस के बीच की कड़ी तरह पंचायत सचिव काम करते (Chhattisgarh News) हैं।
मशहूर वेब सीरीज पंचायत में भी एक पंचायत सचिव का किरदार दिखाया गया है। जो खूब चर्चित हुई है।