Royal Enfield New Classic 350: Royal Enfield कंपनी भारत के साथ-साथ दुनिया में अपनी शानदार बाइक के लिए जानी जाती है।
भारत का अधिकतर हर युवा एक बार इस शानदार बाइक को चलाना चाहता है। Royal Enfield कंपनी अपने फैंस और ग्राहकों के लिए समय-समय पर कुछ न कुछ नया लाती रहती है।
कंपनी के ग्राहकों के लिए एक बार फिर बड़ी खुशखबरी सामने आई हैं। Royal Enfield कंपनी जल्द ही अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक क्लासिक 350 (Classic 350) को अपडेट करके लॉन्च करने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने अभी इसे J प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है। आइए हम आपको इस सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की डिटेल में जानकारी देते हैं।
New Classic 350 फीचर्स
Royal Enfield की New Classic 350 में सबसे बड़ा चेंज LED लाइटिंग सेटअप में देखने को मिलने वाला है।
इस नई बाइक में हेडलाइट, टेल लाइट और पायलट लाइट LED यूनिट को जोड़ा जा सकता है। इसके साथ ही इसमें नई TFT स्क्रीन की सुविधा भी मिल सकती है।
Classic 350 के इस लाइनअप मॉडल को अलग-अलग खूबियों से लैस कई वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।
इस अपडेट से क्लासिक 350 के फीचर्स में नयापन देखने को मिलेगा। बाइक में कोई मैकेनिकल बदलाव होने की संभावना नहीं है।
बाइक के इंजन में क्या होगा खास
Royal Enfield की पॉपुलर बाइक नई क्लासिक 350 में सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर को दिया गया है।
पूरा होने वाला है Royal Enfield के फैंस का इंतजार: जल्द ही मार्केट में एंट्री मारेगी New Classic 350 बाइक, जानें डिटेल
पूरी खबर पढ़े : https://t.co/km2oBuOpoM@royalenfield#RoyalEnfield #NewClassic350 #bike #newlaunch #upcoming pic.twitter.com/jkC1kmsQKD
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 21, 2024
इस अपडेट बाइक में मार्केट में मौजूदा मॉडल के समान 349cc, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 6,100rpm पर 20.2bhp की पावर और 4,000rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। ये अपडेट बाइक राइडर को बेहद पसंद आने वाली है।
क्या होगी इस बाइक की कीमत
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भारत में अगले महीने में लॉन्च होने जा रही नई क्लासिक 350 की कीमतों को लेकर कंपनी की ओर से किसी भी तरह की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
कंपनी इसे अपने BSA गोल्ड स्टार 650 मॉडल के भारत में लॉन्च किए जाने से पहले ही अगस्त में मार्केट में उतारने की तैयारी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बाईक को लगभग 1.93 लाख से 2.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- अब पानी से चलेगा स्कूटर: 1 लीटर पानी में मिलेगा 150km तक का माइलेज, नहीं होगी लाइसेंस की जरूरत, जानें पूरी डिटेल