Jasmine Bhasin Eye Cornea: टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन के फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. इस खबर से जैस्मिन के फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. जानकारी के मुताबिक जैस्मिन भसीन की आखों में दिक्कत हो गई है. जिस वजह से अचानक से उन्हें दिखना बंद हो गया है.
जैस्मिन भसीन काफी मुश्किल और दर्द से गुजरना पड़ रहा है. दरअसल कांटेक्ट लेंस के कारण उनका कार्निया ख़राब हो गई है. इस सभी के बीच अब एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीर में वे अपनी आँखों पर पट्टी बांधी हुई है.
जैस्मिन भसीन ने बताया कि उन्होंने दिल्ली के एक इवेंट में जाने से पहले कांटेक्ट लेंस लगाए थे. जिसके बाद उनकी आंखों में दर्द होने लगा. इवेंट के बाद वे डॉक्टर के पास चेकअप के लिए गयी जहां उन्हें कोर्निया ख़राब होने की बात पता चली.
एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘मुझे इतनी तकलीफ हो रही थी… अचानक से दिखाई देना बंद हो गया, मैं कुछ नहीं देख पा रही थी. मुझे नहीं पता कि मेरे लेंस में क्या समस्या थी, लेकिन उन्हें पहनने के बाद मेरी आंखों में दर्द होने लगा और दर्द धीरे-धीरे बढ़ता गया.
मैं डॉक्टर के पास जाना चाहती थी, लेकिन मैंने फैसला किया कि पहले इवेंट अटेंड करूंगी फिर डॉक्टर के पास चली जाउंगी.’ जैस्मिन भसीन ने बताया कि वह एक इवेंट में धूप का चश्मा पहन कर गई थी जिसकी बाद उनको आंखों में बहुत दर्द होने लगा उन्हें बताया कि वे धूप का चश्मा उतारने के बाद कुछ भी नहीं देख पा रही थी.
उन्होंने बताया गया कि रात में जब ख़त्म हुआ तो मैंडॉक्टर के पास गई जहां मुझे पता चला कि मेरी आंखों की कॉर्निया ख़राब हो गई है और डॉक्टर ने मुझे पट्टी बंधी अगले दिन में मुंबई चली गई और अपना इलाज जारी रखा डॉक्टर ने मुझे अगले 4 से 5 दिनों तक आंखों की देखभाल करने की सलाह दी है.
Cornea (कॉर्निया) हमारी आंख का एक जरुरी हिस्सा होता है. यह आंख के सबसे आगे का ट्रांसपेरेंट भाग होता है, जो आंख की रक्षा करता है और लाइट को आंख के अंदर प्रवेश करने में मदद करता है. कॉर्निया का आकार और ट्रांसपेरेंट आंखों की रोशनी और दृष्टि के लिए जरुरी होते हैं.
यह एक प्राकृतिक लेंस के रूप में कार्य करता है और प्रकाश को केंद्रित करने में मदद करता है ताकि हम स्पष्ट रूप से देख सकें. कॉर्निया ख़राब होने पर नजर धुंधली हो सकती है. यह विशेष रूप से उस समय होता है जब कॉर्निया पर घाव या इन्फेक्शन हो जाता है.
कॉर्निया की ख़राबी से आंख में तेज दर्द और आँखों में परेशानी महसूस हो सकती है. यह दर्द कभी-कभी इतना गंभीर हो सकता है कि आंखें खोलना भी मुश्किल हो जाता है. आँखों को साफ रखने के लिए नियमित रूप से हाथ धोएं और आँखों को छूने से बचें. इससे बैक्टीरिया और वायरस के संक्रमण का खतरा कम होता है.
धूल, धूप और केमिकल्स से बचने के लिए सनग्लासेज़ या प्रोटेक्टिव गॉगल्स पहनें. खासकर उन जगहों पर जहां आँखों को चोट लगने का खतरा हो, सुरक्षा का ध्यान रखें.