उज्जैन में सावन की महीने में निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी को लेकर स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है… उज्जैन में 22 जुलाई से 2 सितंबर तक पहली से 12वीं तक के स्कूल रविवार को भी लगेंगे, जबकि सोमवार को अवकाश रहेगा… सावन-भादौ में हर सोमवार को शाम 4 बजे बाबा महाकाल की 7 सवारियां निकाली जाएंगी… जिसमें 5 सवारी सावन और 2 सवारी भादौ के महीने में निकलेगी… जिसमें लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है… जिसे देखते हुए स्कूलों का समय बदला गया है.
Aaj ka Panchang 13 Nov 2024: बुधवार को रेवती नक्षत्र बालव योग में आएगी द्वादशी तिथि, पढ़ें आज का पंचांग
Aaj Ka Panchang 13 November: बुधवार 13 नवंबर को द्वादशी - 01:01 पी एम तक, रेवती - 03:11 ए एम, नवम्बर 14 तक और बालव - 01:01 पी एम तक...