हाइलाइट्स
-
मनोलो मार्केज भारतीय फुटबॉल टीम नए कोच
-
AIFF बैठक में हुआ नए कोच की नियुक्ति का फैसला
-
अनिल कुमार फेडरेशन के नए सेक्रेटरी जनरल बने
Indian Football Team: भारतीय फुटबॉल टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है।
टीम को नया कोच मिल गया है। AIFF (ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन) ने शनिवार, 20 जुलाई को मनोलो मार्केज को टीम का नया हेड कोच बनाने का ऐलान किया है।
एआईएफएफ की शनिवार में हुई बैठक में यह फैसला किया गया।
इस बैठक में अध्यक्ष कल्याण चौबे, उपाध्यक्ष एन ए हारिस, कोषाध्यक्ष कीपा अजय और अन्य सदस्य मौजूद थे।
Manolo Marquez appointed head coach of Senior Men’s National Team!
Read full details here 👉🏻 https://t.co/iUUMAwB8vk#IndianFootball ⚽️ pic.twitter.com/Ni9beyul8B
— Indian Football Team (@IndianFootball) July 20, 2024
AIFF प्रेसिडेंट ने स्वागत में क्या कहा?
AIFF प्रेसिडेंट कल्याण चौबे ने कहा, ‘हमें यह बताते हुए खुश हो रही है कि मिस्टर मारकेज इंडियन फुटबॉल टीम (Indian Football Team) के नए हेड कोच होंगे।
हम एफसी गोवा के भी शुक्रगुजार हैं जिन्होंने मार्केज को नेशनल ड्यूटी के लिए रिलीज करने का फैसला किया।
हम आगामी सालों में मार्केज के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं।’
एफसी गोवा के कोच हैं मार्केज
मार्केज इस समय एफसी गोवा के कोच हैं। वह पिछले साल ही इस क्लब के साथ जुड़े थे।
मार्केज 2024-25 के सीजन में एफसी गोवा और भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football Team) दोनों के कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे।
2025 में मार्केज का एफसी गोवा से करार खत्म हो जाएगा। जिसके बाद वह पूरी तरह भारतीय टीम के लिए काम करेंगे।
इसलिए होगा विराट कोहली को नुकसान
मार्केज के जाने का भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को नुकसान होगा। दरअसल, विराट कोहली एफसी गोवा के सह-मालिक (co-owner) हैं।
मार्केज के रहते हुए एफसी गोवा ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम के डिफेंस को काफी मजूबत माना जाता है।
वहीं इस क्लब के खिलाड़ी टीम इंडिया में भी जगह बनाने में कामयाब रहे। मार्केज के जाने से क्लब को और उसके मालिक को नुकसान होगा।
मार्केज साल 2020 से कोचिंग से जुड़े हुए हैं। उन्होंने दो आईएसएल क्लब में कोच की भूमिका निभाई है।
वह साल 2020 से 2023 तक हैदराबाद एफसी के कोच रहे। वहीं 2023 से वर्तमान में वे एफसी गोवा के कोच हैं।
उनके कोच रहते हुए गोवा ने 2021-22 में आईएसएल का खिताब जीता था।
मार्केज स्पेन के रहने वाले हैं। वह लाल पालमानस के कोच रह (Indian Football Team) चुके हैं।
ये भी पढ़ें: Olympic Games: मेलबर्न ओलंपिक 1956 में भारतीय फुटबाल टीम का टूटा था सपना, जानें पूरी कहानी कैसे चूके थे मेडल से
AIFF के नए सेक्रेटरी जनरल का भी ऐलान
हेड कोच के अलावा AIFF ने नए सेक्रेटरी जनरल के नाम का भी ऐलान किया।
अनिल कुमार प्रभाकरन एआईएफएफ के नए सेक्रेटरी जनरल होंगे।
अनिल पहले एक्सिक्यूटिव कमेटी का हिस्सा थे।