Shivraj Singh Chouhan: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. जिसमें उन्होंने किसानो के खातों में सीधे रुपए डालने की बात कही है. इसके तहत 3 साल तक किसानों के खाते में पैसा आएगा. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह सभी किसान जो जैविक खेती करते हैं उनको प्रोत्साहन देने के लिए 3 साल तक उनके खातों में सरकार सीधी राशि डालेगी.
जैविक खेती के लिए करेंगे प्रेरित
किसान प्राकृतिक खेती करना शुरू करेगा यह बात सच है कि शुरुआत के पहले कुछ साल जमीन केमिकल से भरी हुई है इसलिए अच्छे रिजल्ट नहीं मिलेंगे. जिससे उत्पादन थोड़ा कम हो सकता है, लेकिन तीसरे साल तक आकर वो पूरा रिकवर हो जाता है. इसलिए 3 साल तक किसान को कम से कम हम कंपनसेट करने के लिए कुछ पैसा सीधे उसके खाते में डाला जाएगा. जिससे किसान जैविक खेती की तरफ लौटें.
केमिकल फर्टिलाइजर पर भी सब्सिडी देती है सरकार
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम केमिकल फर्टिलाइजर पर भी सब्सिडी देते हैं. जब बाद में किसान लाभ देखेगा तो अपने आप खेती करेगा. अगर एक किसान सफल हो गया तो एक किसान देखेगा कि अगर मैंने आधा एकड़ में की और मैं सफल हो गया तो वह और जमीन बढ़ाएगा. प्राकृतिक कृषि के लिए दूसरा किसान जब देखेगा कि इसने की और अच्छी फसल हो रही है तो वो भी अपने आप देखकर सीखेगा तो धीरे-धीरे हम वातावरण बना लेंगे.
केमिकल फ्री खेती से शरीर भी स्वस्थ्य रहेगा
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि देश में प्राकृतिक खेती हम करना चाहते हैं. केमिकल फ्री खेती से मनुष्य का शरीर स्वस्थ रहेगा. इससे फसलों में पानी कम लगेगा, खाद्य और यूरिया का खर्चा कम हो जाएगा. उत्पादन की लागत घटने से मनुष्य का शरीर स्वस्थ रहेगा. इस योजना के लिए जल्दी ही एक बैठक बुलाई जाएगी। फिर इस योजना को विस्तार से आगे बढ़ाया जा सकेगा.
इस पूरी योजना के लिए शिवराज सिंह चौहान जल्द ही एक अपने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक बुलाने वाले हैं. चर्चा के बाद इस योजना को लागू किया जा सकता है. जिसका लाभ जैविक खेती करने वाले किसानों को मिलेगा.