हाइलाइट्स
-
हरियाणा में सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP
-
5 गारंटियों में फ्री बिजली, इलाज और शिक्षा शामिल
-
हर महिला को 1000 रुपए देने का भी ऐलान
AAP Rally In Haryana: आम आदमी पार्टी (AAP) हरियाणा विधानसभा चुनाव में पहली बार सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है।
इसकी शुरुआत पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने शनिवार (20 जुलाई) को हरियाणा के लिए 5 गारंटियों का ऐलान कर की।
इसमें फ्री बिजली, महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए, फ्री इलाज, मुफ्त शिक्षा और हर युवा बेरोजगार को रोजगार देना शामिल है।
हालांकि AAP ने पंजाब में भी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए देने का ऐलान किया था, लेकिन अभी तक ये वादा पूरा नहीं हो पाया है।
यहां बता दें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में जेल में हैं, इसीलिए पार्टी की कमान औपचारिक रूप से उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने संभाल रखी है।
सुनीता केजरीवाल ने पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में ये गारंटियां लॉन्च की।
उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान, राज्य सभा सांसद संजय सिंह और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक भी मौजूद रहे।
हरियाणा में AAP की ये हैं 5 गारंटी
बकाया बिजली बिल माफ होंगे: दिल्ली और पंजाब की तरह हरियाणा में पुराने घरेलू बकाया बिजली बिल माफ किए जाएंगे। बिजली कटौती बंद होगी। दिल्ली और पंजाब की तरह 24 घंटे बिजली का इंतजाम किया जाएगा।
दूसरी गारंटी-मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे, फ्री इलाज होगा: सुनीता केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब की तरह हर गांव और शहरों के हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे। सभी सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प किया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल बनाए जाएंगे। हर हरियाणवी का पूरा इलाज मुफ्त होगा, चाहे बीमारी छोटी हो या बड़ी। सभी टेस्ट, दवाइयां, ऑपरेशन और इलाज सब फ्री होगा।
शिक्षा माफिया को खत्म करेंगे: सुनीता केजरीवाल ने कहा, AAP प्रदेश में अच्छी, बेहतरीन और फ्री शिक्षा देगी। दिल्ली और पंजाब की तरह शिक्षा माफिया का खात्मा करेंगे। सरकारी स्कूलों को इतना अच्छा बनाएंगे कि आप अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूलों में भर्ती कराओगे। प्राइवेट स्कूलों की दादागिरी भी बंद करेंगे। इसके साथ ही प्राइवेट स्कूलों को नाजायज फीस बढ़ाने से रोका जाएगा।
चौथी गारंटी: माताओं-बहनों को हर महीने 1000 रुपए: आप की नेता ने हरियाणा में सभी माताओं-बहनों को हर महीने 1000 रुपए दिने का भी ऐलान किया।
हर युवा को रोजगार देंगे: पांचवीं गारंटी में आप ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो हर युवा को रोजगार देंगे। पंजाब में मात्र 2 साल में 45 हजार सरकारी नौकरियां और 3 लाख से ज्यादा लोगों को प्राइवेट रोजगार, दिल्ली में 2.5 लाख सरकारी नौकरियां और 12 लाख से ज्यादा लोगों के प्राइवेट रोजगार का इंतजाम किया।
ये भी पढ़ें : बांग्लादेश में कर्फ्यू: नौकरियों में कोटा सिस्टम खत्म करने छात्रों का प्रदर्शन, सड़कों पर सेना, 105 से ज्यादा की मौत
‘अरविंद केजरीवाल हरियाणा का बेटा’
सुनीता ने कहा, आपके बेटे (अरविंद केजरीवाल) ने दिल्ली बदल दी, पंजाब बदल दिया और अब हरियाणा को बदलने का नंबर है।
उन्होंने कहा, विधानसभा चुनाव में बीजेपी को एक भी सीट नहीं जानी चाहिए। राज्य में अक्टूबर में चुनाव हो सकते हैं।
सुनीता ने कहा, अरविंद केजरीवाल ने पूरी दुनिया में हरियाणा का नाम रोशन किया है।
अब मुझे पूरा भरोसा है कि हरियाणा वाले अपने बेटे का साथ देंगे।
तीन महीने बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान यहां के लोग केजरीवाल का साथ देंगे और BJP को एक भी सीट नहीं देंगे।