Mysore Cafe Anant Ambani: हाल ही में अनंत-राधिका की शादी पूरे देश के लिए आजतक सबसे बड़ा शादी समारोह था. इस शादी में देश के साथ-साथ विदेश की भी कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी. लेकिन क्या आपने नोटिस किया कि अनंत अंबानी को शादी में एक महिला के पैर छूते हुए देखा गया था.
यह महिला उम्र ज्यादा थी और वे दिखने में भी बिलकुल साधरण लग रहीं थी. लेकिन क्या आप जानतें साधरण सी दिखने वाली इस महिला का अंबानी परिवार से बहुत ही ज्यादा गहरा नाता है. अब आप सोच रहें होंगे कि साधारण महिला का देश के इतने बड़े उद्योगपति के परिवार से क्या संबंध होगा.
इन बुजुर्ग महिला का नाम शांतेरी नायक है. ये मुंबई के फेमस मैसूर कैफ़े के मालिक नरेश नायक की मां हैं. फंक्शन के दौरान जब शांतेरी नायक अनंत-राधिका से मिली तो सबके मन में यही सवाल था कि आखिर मैसूर कैफे से अंबानी परिवार का क्या कनेक्शन है.
आपको बता दें मैसूर कैफ़े मुंबई का सबसे पुराना कैफ़े रेस्टोरेंट है. इस रेस्टोरेंट में आपको सभी प्रकार की साउथ इंडियन डिश खाने को मिलेंगे. इतना ही नहीं फेमस होने के बाद भी यहां पर आपको किफायती दाम में साउथ इंडियन डिश खाने को मिलेंगी.
अगर आप भी साउथ इंडियन खाने के शौक़ीन हैं तो आपकी भूख मिटाने के लिए बेस्ट आप्शन है. यह कैफ़े मुंबई के माटुंगा में स्थित है. इस कैफ़े की शुरुआत साल 1936 में हुई थी. इस कैफ़े को पहले शांतेरी नायक संभालती थी.
आपको बता दें चौथी कक्षा में पढाई छोड़ने के बाद ए रामा नायक इस कैफ़े की शुरुआत की थी. ए रामा नायक ने सबसे पहले किंग्स सर्कल रेलवे स्टेशन के पास जगह चुनकर केले के पत्ते पर इडली और डोसा बेचने की शुरुआत की थी.
इसके कुछ साल बाद माटुंगा में मैसूर कैफ़े की शुरुआत हुई. देखते ही देखते उन्होंने पास ही में तीन और कैफे खोल लिए, जहां आज लोगों की भीड़ लगी रहती है. मुकेश अंबानी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि यह कैफ़े उनके इंस्टीटयूट से नजदीक था. इसलिए वे यहां अक्सर इडली-डोसा खाने आते थे और यह उनका फेवरेट रेस्टोरेंट बन गया.
आपको इस रेस्टोरेंट में नीर डोसा, मैसूर मसाला डोसा, रसम इडली, खोट़टे इडली, पुरी के साथ अमरस खाने को मिलेगा. यह कैफ़े /461 Nishant building (formerly Durlabh Nivas), Bhau Daji Road, Matunga, Mumbai 400019. में स्थित है.
आप सुबह 09:00 से 05:00 बजे तक यहां जा सकते हैं. सोमवार -शुक्रवार तक यह कैफ़े सुबह 7:30 से रात 9:30 तक खुला होता है. बात करें वीकेंड्स की तो शनिवार & रविवार को सुबह 7:00 से रात 10:00 बजे तक खुला होता है. बुधवार को यह कैफ़े बंद रहता है.