पब्लिक की खबर में सबसे पहले बात फास्ट फूड की.. बच्चों से लेकर बड़ों तक ये हमारा फेवरेट फूड बन चुका है. पर अगर आपको ये पता चले कि आपके बर्गर में खराब तेल इस्तेमाल हो रहा है या फिर मोमोज का मैदा और सूजी में गंदगी है. या फिर आप पिज्जा खाने जाएं. और ये पता चले की वेज और नॉनवेज एक साथ रखा हुआ है. तो आप क्या कहेंगे. KFC, PIZZA HUT और MOMOS ADDA पर छापा मारा गया. मल्टीनेशनल फूड कंपनी KFC में खाद्य पदार्थों को फ्राय करने के लिये इस्तेमान किये जाने वाले तेल की क्वालिटी ठीक नहीं थी. ड्रग्स विभाग ने KFC, PIZZA HUT और MOMOS ADDA को नोटिस जारी करते हुए दुकान बंद करने के निर्देश दिये हैं..
धार के मनावर में अवैध हथियार की फैक्ट्री पकड़ी: 15 कट्टे और बड़ी मात्रा में सामान मिला, तीन आरोपी गिरफ्तार
Dhar Arms factory caught: मध्यप्रदेश के धार जिले की मनावर तहसील में अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी पकड़ी गई। पुलिस...