हाइलाइट्स
-
तेंदुए की खाल नोचने वाले शिकारी गिरफ्तार
-
बोरी में भरकर रखे हुए थे तेंदुए की खाल
-
वन अपराध में आरोपियों में मामला दर्ज
CG News: छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमा से लगे हुए जंगलों में तेंदुए समेत कई जंगली जानवरों का शिकार करने वाले लोगों का गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस ने शिकारियों को जाल बिछाकर पकड़ा है. इन शिकारियों ने पहले तेंदुए का शिकार किया फिर उसकी खाल निकालकर उसे बेचने की तैयारी कर चुके थे. खाल बेचने की फिराक में घूम रहे ओडिशा और छत्तीसगढ़ के तस्करों को वन विभाग ने दबोचा है.हालांकि इस बात कि पुष्टी नहीं हुई है कि तेंदुए का शिकार किस जगह किया गया आरोपियों के पास से केवल तेंदुए की खाल मिली है.
दो महीने पहले मारा था तेंदुआ
वन विभाग को सूत्र के हवाले से पता चला कि दो महीने पहले तेंदुए को मारा गया और फिर उसकी खाल को उतारकर लाखों रुपए में बेचने की तैयारी आरोपी कर रहे थे. इसी बीच वन अमले ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के वन कर्मियों को अलर्ट किया. इसके बाद कोण्डागांव डीएफओ रमेश जांगड़े के नेतृत्व में एक टीम का गठित की गई. टीम ने मौके पर पहुंच ओडिशा सीमा से लगे गांवों में रेकी की. पुलिस गांव की सीमा पर वाहनों और आने जाने वाले लोगों की जांच कर रही थी. 17 जुलाई को टीम को शाम के समय मिरमिंडा में सड़क किनारे कुछ संदिग्ध लोग में टीम को नजर आए.
बोरी में भरकर रखी थी तेंदुआ
टीम के सदस्यों ने घेराबंदी कर पकड़ा उनके पास रखे सामान की जांच की. जांच में तस्करों के पास से एक बोरी में मिली जिसमें तेंदुए की खाल मिली. जिसे मौके पर ही जांच के बाद जब्त कर लिया गया. जब्त की गई तेंदुए की खाल तकरीबन दो महीन पुरानी थी. जिस तेंदुए की खाल ये शिकारी रखे हुए थे उसकी उम्र करीब 2 साल होगी. हालांकि फॉरेंसिक जांच के बाद ही उम्र और खाल कितनी पुरानी है इसका खुलासा हो पाएग. जिस इलाके में तस्कर पकड़ाए हैं वहां लकड़ी और वन्य जीवों की तस्करी पहले भी होती रही है.
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
पकड़े गए संदिग्ध के नाम मन्नूराम मरकाम पिता चेनूराम निवासी निवासी छोटे डोंगरी रायगढ़ उड़ीसा, गणेश गोंड निवासी हल्दी उड़ीसा, धनपति पोयम पिता फगुनुरम ग्राम निर्मिंदा जिला कोंडागांव, गंगाराम पुजारी पिता स्वर्गीय सुखमण कुमली उड़ीसा, चेरा पुजारी पिता सुखमण निवासी कुंमली भट्टी उड़ीसा एवं धनपति मरकाम पिता स्वर्गीय रायसिंग निवासी माकडी कोंडागांव है.
आरोपियों के खिलाफ वन अपराध संबंधी मामला दर्ज
वन अमले ने सामान जब्त कर पंचनामा तैयार किया है. आरोपियों पर पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ वन परिक्षेत्र अमरावती में वन अपराध प्रकरण दर्जकर सभी आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट में प्रस्तुत किया गया. जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.