Tata Nano Electric Car: Tata Motors भारतीय बाजार में अपनी शानदार सेफ्टी और फीचर्स के साथ आने वाली कारों के लिए जानी जाती है।
Tata Motors एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए एक सीमित बजट में धांसू कार लाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने कुछ साल पहले एक कार Tata Nano लॉन्च की थी।
जो कि 1 लाख रुपए में आने वाली पहली कार थी। इसे कंपनी ने सामान्य परिवार के लिए बनाया था।
कंपनी का कहना था कि हर परिवार इस Tata Nano के द्वारा अपने लिए कार लेने का सपना पूरा कर सकते हैं।
इलेक्ट्रिक कारों की मार्केट में एंट्री मारेगी Tata Nano: नए लुक में होगी लॉन्च, इतनी कीमत में मिलेगी 400 Km तक की रेंज#ElectricCars #ElectricCarsMarket #TataNano #TataCars #TataMotors @TataMotors @RNTata2000
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/Gbg4YquNGf pic.twitter.com/xIZa7L9vqd
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 20, 2024
Tata Motors एक बार फिर इसी Tata Nano का इलेक्ट्रिक वर्जन लेकर आने वाला है। इस कार में आपको अच्छे फीचर्स के साथ काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है।
Tata Nano है 4 सीटर का
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Tata की Nano EV एक कॉम्पैक्ट कार है। जिसकी लंबाई- 3,164mm, चौड़ाई- 1,750mm, व्हील बेस- 2,230mm और ग्राउंड क्लीयरेंस- 180mm का होने वाला है। Tata Nano 4 सीटर होने वाली है। इस कार में आपके परिवार के चार लोग आसानी से बैठकर सफर कर सकते हैं।
Tata Nano EV की रेंज कितनी होगी
Tata Nano कार का ये खास इलेक्ट्रिक वैरिएंट 17 kWh बैटरी पैक के साथ देखने को मिलने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये कार को आप एक बार फुल चार्ज कर लेते हैं तो उसके बाद आप इसे 300 से 400 किलोमीटर तक चला सकते हैं। सिंगल चार्ज में इस कार की लंबी रेंज मिलने वाली है।
Tata Nano EV होगी एक सेफ कार
Tata Nano EV को लेकर कहा जा रहा है कि सेफ्टी के मामले में भी ये कार बेहद दमदार होने वाली है। इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा भी कई सेफ्टी फीचर्स इसमें देखने को मिल सकते हैं।
Tata Nano Electric 2024 की कीमत
Tata Nano Electric 2024 की कीमत अलग-अलग रंगों और वेरिएंट्स के लिए अलग-अलग हो सकती है।
आपको बता दें अभी अधिकारिक तौर पर इसकी कीमत का कोई खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तों इस नई कार की कीमत 2 लाख से शुरू होकर 3 लाख तक हो सकती है।
ये बताईं गई कीमतें एक्स-शोरूम हो सकती है। मार्केट में आने के बाद ये कार धूम मचाने वाली साबित हो सकती है।
कब लॉन्च होगी कार
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने अभी तक Tata Nano Electric की लॉन्च डेट की कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को जल्द ही मार्केट में आ सकती है।
इस शानदार कार को साल 2024 के अंत तक मार्केट में उतारा जा सकता है। एक बार मार्केट में लॉन्च होने के बाद इसके सारे फीचर्स और कीमत हमारे सामने आ जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Jahnvi Kapoor Food Poisoning: जाह्नवी कपूर हुईं फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार, जानें क्यों होती है मानसून में फ़ूड पॉइजनिंग