Raipur CG News: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को साय कैबिनेट ने राजधानी रायपुर के मोवा बाजार चौक का नाम बदलने का फैसला किया है. मोवा बाजार चौक का नाम शहीद भरत लाल साहू चौक रखने का निर्णय हुआ है. गौरतलब है कि एसटीएफ के आरक्षक भरत लाल साहू 17 जुलाई को बीजापुर जिले के मंडीमरका के जंगल में सर्चिंग के दौरान माओवादियों के लगाए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से शहीद हो गया था. शहीद भरत लाल साहू रायपुर के मोवा बाजार का रहने वाला था.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और मंत्रिपरिषद के सहयोगियों ने शहीद भरत लाल साहू को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही उनकी स्मृति में मोवा बाजार चौक रायपुर (Raipur CG News) का नामकरण शहीद भरत लाल साहू चौक किए जाने का निर्णय लिया है.
शहीद हुए जवानों को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शहीद हुए जवानों STF के प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू और आरक्षक सतेर सिंह को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसी के साथ ही दोनों शहीद जवानों (Chhattisgarh News) को अंतिम विदाई देकर सलामी दी गई. इस मौके पर सीएम साय, डिप्टी सीएम, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, टंकराम वर्मा, विधायक मोतीलाल साहू ने श्रृद्धांजलि दी.
आईईडी की चपेट में आने से दो जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में गुरुवार को घात लगाए बैठे नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट प्लांट कर विस्फोट कर दिया. आईईडी की चपेट में आने से दो जवान शहीद हो गए. वहीं चार जवान घायल हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला तर्रेम थाना क्षेत्र के मंडिमरका के जंगल का है.
जानकारी के अनुसार बीजापुर इलाके में एंटी नक्सल ऑपरेशन पर एसटीएफ के जवान निकले थे. इस ऑपरेशन से लौटते वक्त रास्ते में ब्लास्ट हो गया. बताया जा रहा है कि रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पहले से ही आईईडी प्लांट कर रखा था.
जैसे ही जवान का काफिला वहां पहुंचा ब्लास्ट (Chhattisgarh IED Blast) कर दिया. आईईडी ब्लास्ट (Chhattisgarh IED Blast) की चपेट में आने से STF के प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू और आरक्षक सतेर सिंह शहीद हो गए.
यह भी पढ़ें: साय कैबिनेट की बैठक: किसानों के हित में हुआ फैसला, छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी अधिनियम में होगा संशोधन, जानें अन्य फैसले