South Actress Sreeleela Pictures: साउथ सिनेमा की एक्ट्रेसेज की अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग होती है। इन्हें देश के साथ विदेशों के फैंस से भी प्यार मिलता है।
ऐसे ही साउथ की एक और फेमस एक्ट्रेस श्रीलीला चर्चाओं में छाई रहती है। इनका नाक हर एक फैन की जुबान पर चढ़ा रहता है। श्रीलीला ने कम उम्र में काफी अच्छा अभिनय किया है।
ये साउथ एक्ट्रेस देती हैं हॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर: ग्लैमरस लुक पर फिदा होते हैं फैंस, देखें इनकी खूबसूरत तस्वीरें#sreeleela #sreeleelahot #southactresses #glamorouslook @sreeleela14
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/ZFCWNz8u7l pic.twitter.com/eEeLlffscQ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 19, 2024
आज हम आपको श्रीलीला के बारे जानकारी देने जा रहे हैं और इनकी खूबसूरत तस्वीरें दिखा रहे हैं।
श्रीलीला ब्यूटी विद ब्रेन का एक अलग कॉम्बिनेशन हैं। इनका जन्म 14 जून 2001 में हुआ था। ये अमेरिका की रहने वाली हैं। उनकी उम्र महज 23 साल है।
श्रीलीला का जन्म तेलुगु भाषी परिवार में अमेरिका में हुआ था, लेकिन उनका पालन-पोषण बेंगलुरु में हुआ है।
श्रीलीला की मां बेंगलुरु में ही गायनेकोलॉजिस्ट हैं, जबकि उनके पिता पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। श्रीलीला ने कम उम्र से ही भरतनाट्यम की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी।
साल 2021 में श्रीलीला ने अपनी MBBS की पढ़ाई पूरी की है। साल 2022 के फरवरी में श्रीलीला ने दो दिव्यांग बच्चों को अडॉप्ट किया था। वह इनका पालन पोषण करती हैं।
श्रीलीला ने 2017 में तेलुगू फिल्म ‘चित्रांगदा’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था, लेकिन इसी साल उन्होंने लीड रोल में अपनी पहली फिल्म भी शुरू कर दी थी।
कन्नड़ फिल्म ‘किस’ (2019) के लिए श्रीलीला ने जब शूट शुरू किया तो वो बस 16 साल की थीं। उनकी अगली कन्नड़ फिल्म ‘भराते’ थी। ये दोनों फिल्में हिट रहीं। साल 2021 में उन्होंने ‘Pelli SandaD’ से तेलुगू डेब्यू भी कर लिया।
2023 में श्रीलीला को बैक टू बैक 4 महीनों में, 4 फिल्मों में देखा गया। सितंबर में उनकी फिल्म ‘स्कंदा’, अक्टूबर में ‘भगवंत केसरी’, नवंबर में ‘आदिकेशव’ और दिसंबर में ‘एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी मैन’ रिलीज हुईं। न फिल्मों में वो राम पोथिनेनी, बालैय्या, पंजा वैष्णव तेज और नितिन के साथ लीड रोल निभाती दिखीं हैं।
यह भी पढ़ें- Google के इस फोन का लुक आया सामने: इस दिन लॉन्च होगा शानदार फोन, कैमरे के साथ खास होगी बैटरी, जानें इसकी कीमत