हाइलाइट्स
-
नसीरुद्दीन शाह का 74वां जन्मदिन आज
-
57 साल पहले एक फिल्म में मिली थी 7.50 रु फीस
-
फिल्म निशांत से की थी फिल्मी करियर की शुरुआत
Naseeruddin Shah Birthday: अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah Birthday) आज (20 जुलाई) 74 साल के हो गए हैं। नसीरुद्दीन शाह एक बहुत ही काबिल कलाकारों में से एक माने जाते हैं। इसके साथ ही वे अपने विवादित बयानों के चलते भी चर्चा का विषय बने रहते हैं।
ओनोमेटोमेनिया बीमारी से जूझ रहे नसीरुद्दीन शाह
दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah Birthday) ओनोमेटोमेनिया नामक बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसके बारे में उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में किया था। आपको बता दें को इस बीमारी में कोई व्यक्ति जब भी किसी से बात करता है तो किसी शब्द या पूरे वाक्य को बार-बार बोलता है।
यूपी में जन्में नसीरुद्दीन
नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah Birthday) एक प्रमुख भारतीय फिल्म अभिनेता हैं, उनका जन्म 20 जुलाई 1950 को बरेली, उत्तर प्रदेश में हुआ था। उन्होंने फिल्मों के साथ-साथ थिएटर में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
नसीरुद्दीन शाह का फिल्मी करियर 1975 में फिल्म निशांत से शुरू हुई थी, जिसमें उन्होंने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
इस फिल्म के लिए मिले सिर्फ 7 रुपए
दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah Birthday) ने छोटी सी उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने 57 साल पहले एक फिल्म में सिर्फ कुछ सेकेंड का रोल किया था। इस दौरान दिग्गज एक्टर को सिर्फ 7.50 रुपए मिले थे। ये उनकी पहली सैलरी थी।
बता दें कि नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah Birthday) ने 16 साल की उम्र में साल 1967 में फिल्म अमन में छोटा सा रोल निभाया था, जिसमें वो सिर्फ भीड़ का हिस्सा बने थे।
दो हफ्ते चलाए 7 रुपए
नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah Birthday), राजेंद्र कुमार की फिल्म ‘अमन’ में नजर आए थे। दरअसल, इस फिल्म में एक सीन है, जिसमें राजेंद्र कुमार को उनके अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाता है। इस दौरान नसीरुद्दीन, राजेंद्र कुमार के पीछे खड़े थे। नसीरुद्दीन को इस फिल्म में महज 7.50 रुपए मिले थे, जिससे उन्होंने दो हफ्ते तक अपना खर्च चलाया था।
नसीरुद्दीन शाह की प्रमुख फिल्में
दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah Birthday) की कई फिल्में हिट रहीं, जिसमें उन्हें नेशनल अवार्ड से भी नवाजा गया है। उनकी कुछ मुख्य फिल्में ये हैं:
स्पर्श (1980): इस फिल्म में उन्होंने एक अंधे शिक्षक की भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला था। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह के साथ शबाना आजमी नजर आई थीं।
जाने भी दो यारों (1983): ये एक कॉमेडी फिल्म थी, जो कि बहुत कम बजट में बनी थी। इस वजह से कलाकारों की फीस भी बहुत कम थी। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी, सतीश शाह, सतीश कौशिक, रवी बसवानी, पंकज कपूर और विधु विनोद चोपड़ा जैसे कलाकार नजर आए थे। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह को 15 हजार रुपए की फीस दी गई थी। वहीं, बाकी कलाकारों को सिर्फ 4-5 हजार रुपए दिए गए थे।
मासूम (1983): मासूम, नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah Birthday) की एक बहुत ही प्रसिद्ध और इमोशनल फिल्म है, जिसमें शाह ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
मिर्च मसाला (1987): इस फिल्म में उन्होंने एक स्वाभिमानी खिलाड़ी की भूमिका निभाई थी।
इजाजत (1987): इस फिल्म में उन्होंने एक विवाहित व्यक्ति की भूमिका निभाई, जो अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ अनुभवों की यादों को जीवंत करता है।
सरफरोश (1999): इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah Birthday) ने एक भारतीय एंटी-टेररिज्म एजेंट की भूमिका निभाई थी, जो आतंकी गतिविधियों के खिलाफ लड़ता है।
अ वेडनसडे (2008): इस फिल्म में उन्होंने एक आम नागरिक का किरदार निभाया, जो आतंकी हमले को रोकने के लिए अपनी अंतिम कोशिश करता है।