Google Pixel 9 Pro First Look: दुनिया में सबसे मशहूर कंपनी Google अपने मेड बाय गूगल इवेंट (Made by Google event) में अपने गूगल पिक्सल 9 स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने वाली है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो Google की ये सीरिज बेहद शानदार होने वाली है। इस सीरिज के स्मार्टफोन्स में आप काफी ज्यादा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का यूज कर सकते हैं।
Google के इस फोन का लुक आया सामने: इस दिन लॉन्च होगा शानदार फोन, कैमरे के साथ खास होगी बैटरी, जानें इसकी कीमत#Google #GooglePhone #GooglePixel9Pro #GooglePixel
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/mB2Bi5Oaqf pic.twitter.com/1pVR3NhxIf
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 19, 2024
यूजर्स को इस सीरिज के फोन्स को लंबे समय से इंतजार था। कंपनी अब इस इंतजार को खत्म करने वाली है। Google ने इसकी लॉन्च डेट का ऐलान भी कर दिया है।
Google Pixel 9 Pro के संभावित फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो Google Pixel 9 Pro के कुछ फीचर्स लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। इस नए फोन में आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के मिलने की पुष्टि हो चुकी है।
लीक से मिली जानकारी के मानें तो Google के इस खास फोन में टेंसर G4 चिपसेट का सपोर्ट मिलने वाला है।
इसमें कम से कम 25W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,558mAh की बैटरी होने की बात कही जा रही है।
इस नए फोन की एक और खास डिटेल सामने आई है कि ये हैंडसेट अपने अल्ट्रावा, टेलीफोटो और फ्रंट कैमरों के लिए 50-मेगापिक्सल सोनी IMX858 सेंसर से लैस हो सकता है।
क्या होगी स्मार्टफोन की कीमत
इस शानदार फोन के फीचर्स के साथ इसकी कीमत की जानकारी भी लीक हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि ये फोन इस लीक डिटेक के साथ ही मार्केट में आ सकता है।
लीक हुई डीटेल की मानें तो फोन के 128GB वेरिएंट की कीमत 1,099 यूरो यानी लगभग 99,000 रुपए से शुरू हो सकती है,
जबकि 256GB और 512GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 1,199 यूरो यानी लगभग 1.09 लाख रुपए और 1,329 यूरो यानी लगभग 1.20 लाख रुपए हो सकती है।
इस नए में कलर ऑप्शन की बात की जाए तो इस हैंडसेट को 4 रंगों में पेश किया जाएगा, जिसमें हेजल, ओब्सीडियन, पिंक और पोर्सिलेन शामिल होगा।
इस दिन होगा लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो Google के इस धांसू फोन का लॉन्च Made by Google event में हो सकता है।
कंपनी ने बताया है कि ये इवेंट 13 अगस्त को होना है। पूरी दुनिया के बजारों में इस फोन के चाहने वाले इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- ट्रेनी IAS पूजा खेडकर पर UPSC ने दर्ज कराई FIR: पूजा ने करी फर्जीवाड़े की हद पार! जानें क्या है पूरा मामला