हाइलाइट्स
-
कैबिनेट की बैठक में मानसून सत्र की तैयारी
-
अनुपूरक बजट, विधेयक को लेकर होगी चर्चा
-
सीएम के दिल्ली से आने के बाद कैबिनेट बैठक
CG Cabinet Meeting Update: छत्तीसगढ़ में विधानसभा का मानसून सत्र 22 जुलाई 2024 से शुरू होने जा रहा है। यह 26 जुलाई तक चलेगा। इस बीच पांच बैठकें होंगी। इसको लेकर 900 से ज्यादा तारांकित और अतारांकित सवाल लगाए गए हैं। मानसून सत्र की तैयारी को लेकर आज सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में बैठक होगी।
कैबिनेट की बैठक (CG Cabinet Meeting Update) दोपहर 3 बजे से मंत्रालय में आयोजित की जाएगी। सीएम की अध्यक्षता में लोने वाली बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा की जाएगी। इस दौरान विधेयक, अनुपूरक बजट को कैबिनेट मंजूरी देगी। इसके साथ ही लोकहित के अन्य विषयों पर भी कैबिनेट में मंजूरी मिलेगी।
दिल्ली से लौटने के बाद हो रही ये बैठक
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट (CG Cabinet Meeting Update) की बैठक हो रही है। ये बैठक दिल्ली प्रवास के दौरान बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई है। इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है।
9 जुलाई को हुई थी कैबिनेट बैठक
सीएम साय की अध्यक्षता में 9 जुलाई को मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक (CG Cabinet Meeting Update) आयोजित की थी। जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थे।
इसमें स्कूल शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को पूर्ण लागू करने का फैसला लिया था। साथ ही भर्ती प्रक्रिया में राज्य के निवासियों को 5 साल की छूट का निर्णय भी लिया है। इसके साथ ही कई अन्य बड़े फैसले लिए गए थे।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: आकाशवाणी के उद्घोषक मिर्जा मसूद का निधन, राज्य चक्रधर का भी मिला था सम्मान
विधायक दल की बैठक आज
मानसून सत्र की तैयारी को लेकर आज बीजेपी विधायक दल की बैठक (CG Cabinet Meeting Update) आयोजित की जाएगी। बैठक आज 19 जुलाई शाम 6 बजे सीएम हाउस में होगी।
बैठक में विधायक और संगठन से जुड़े नेता भी शामिल होंगे। मानसून सत्र को लेकर तैयारियों पर चर्चा होगी। विधायकों के प्रश्नों पर भी विशेष रूप से चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही अनुपूरक बजट को लेकर भी चर्चा होगी।