Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दो दिनों के दिल्ली प्रवास के बाद रायपुर लौट आए हैं. सीएम ने रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली प्रवास बहुत अच्छा रहा. केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात हुई और छत्तीसगढ़ के विकास के संबंध में सार्थक चर्चा हुई.
प्रदेश में 4 रेल परियोजनाओं को स्वीकृति मिलेगी, जिससे छत्तीसगढ़ का लगभग आठ-नौ सौ किलोमीटर का बड़ा क्षेत्र रेलवे से कवर होगा. छत्तीसगढ़ के कई राजमार्ग जो टू लेन है उसको फोरलेन करने और कई फ्लाईओवर के निर्माण की स्वीकृति मिलने वाली है.
दो दिनों का दिल्ली प्रवास बहुत अच्छा रहा। माननीय केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात हुई और छत्तीसगढ़ के विकास के संबंध में सार्थक चर्चा हुई।
प्रदेश में 4 रेल परियोजनाओं को स्वीकृति मिलेगी, जिससे छत्तीसगढ़ का लगभग आठ-नौ सौ किलोमीटर का बड़ा क्षेत्र रेलवे से कवर होगा। छत्तीसगढ़ के कई… pic.twitter.com/wz5gtACERE
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 18, 2024
नक्सलियों के हमले में घायल जवानों से की बातचीत
इसके साथ ही सीएम साय ने वापस आते ही राजधानी के रामकृष्ण अस्पताल पहुंचकर नक्सलियों के हमले में घायल जवानों से बातचीत की. जवानों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और चिकित्सकों को उचित इलाज के निर्देश दिए.
बीजापुर (Chhattisgarh News) के तर्रेम में ड्यूटी से लौटते वक्त नाला पार करते समय IED ब्लास्ट की चपेट में आकर दो जवान शहीद और चार जवान घायल हो गए थे. सीएम ने शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.
आईईडी की चपेट में आने से दो जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में गुरुवार को घात लगाए बैठे नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट प्लांट कर विस्फोट कर दिया. आईईडी की चपेट में आने से दो जवान शहीद हो गए. वहीं चार जवान घायल हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला तर्रेम थाना क्षेत्र के मंडिमरका के जंगल का है.
जानकारी के अनुसार बीजापुर इलाके में एंटी नक्सल ऑपरेशन पर एसटीएफ के जवान निकले थे. इस ऑपरेशन से लौटते वक्त रास्ते में ब्लास्ट हो गया. बताया जा रहा है कि रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पहले से ही आईईडी प्लांट कर रखा था.
जैसे ही जवान का काफिला वहां पहुंचा ब्लास्ट (Chhattisgarh IED Blast) कर दिया. आईईडी ब्लास्ट (Chhattisgarh IED Blast) की चपेट में आने से STF के प्रधान आरक्षक भरत लाल साहू और आरक्षक सतेर सिंह शहीद हो गए.
यह भी पढ़ें: सीएम साय ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात: 1383 करोड़ के 13 कार्यों जल्द स्वीकृत करने का किया अनुरोध