MP Assembly By Election: मध्य प्रदेश में आगामी उपचुनावों के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में आज बीजेपी ने प्रभारियों की सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने उपचुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही प्रभारियों की घोषणा की है. बुधनी विधानसभा सीट के लिए ने राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है. जबकि, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह सह-प्रभारी बनाए गए हैं. वहीं, कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना विजयपुर विधानसभा की जिम्मेदारी संभालेंगे. जबकि, पूर्व विधायक नरेंद्र बिरथरे सह-प्रभारी के रूप में काम करेंगे.
जल्द घोषित हो सकती हैं चुनाव की तारीख
हाल ही में अमरवाड़ा में विधानसभा उपचुनाव हुए थे. इसके बाद मध्य प्रदेश में अब दो और विधानसभा क्षेत्रों- सीहोर जिले के बुधनी और श्योपुर जिले के विजयपुर में भी उपचुनाव की तैयारियां चल रही हैं. इन सीटों पर उपचुनाव की तारीख जल्द घोषित हो सकती है.
क्यों खाली हुई सीट
बुधनी सीट से 2023 में चुने गए विधायक शिवराज सिंह चौहान 2024 लोकसभा चुनाव में सांसद बन गए. उनके इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली है. वहीं विजयपुर सीट रामनिवास रावत के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने और एमपी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद दिए गए इस्तीफे के बाद खाली हुई.
बुधनी में ये हो सकते हैं प्रत्याशी
बुधनी सीट पर शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान, समेत विदिशा के पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव और हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत, शिवराज के दूर के रिश्तेदार रवीशपाल सिंह चौहान का नाम सामने आ रहा है. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर महेश राजपूत, युवा कांग्रेस नेता राजकुमार पटेल का नाम सामने आ रहा है. बता दें कि बुधनी सीट पर उम्मीदवार चयन की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल पर है.
वियजपुर में ये होंगे प्रत्याशी
विजयपुर सीट पर कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत को बीजेपी मैदान में उतारेगी. वहीं, कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस युवा आदिवासी नेता मुकेश मल्होत्रा को मैदान में उतार सकती है. जिन्होंने पिछले चुनाव में निर्दलीय के तौर पर काफी वोट हासिल किए थे. अन्य संभावित उम्मीदवारों में पूर्व विधायक बृजराज रिछी और बैजनाथ कुशवाह शामिल है.