हाइलाइट्स
-
उच्च माध्यमिक यानी वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 का है मामला
-
पदवृद्धि की मांग को लेकर राजधानी में डेरा जमाएंगे वेटिंग शिक्षक
-
25 जुलाई तक चलने वाले आंदोलन में पेरेंट्स को भी कर रहे आमंत्रित
MP Waiting Teachers Protest: उच्च माध्यमिक यानी वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 को लेकर एक बार फिर वेटिंग शिक्षक राजधानी भोपाल में डेरा जमाएंगे।
पदवृद्धि की मांग कर रह ये वेटिंग शिक्षक अब ऐसे पेरेंट्स को भी अपने साथ शामिल कर रहे हैं, जिनके बच्चों के स्कूल में कोई भी नियमित शिक्षक नहीं है।
मध्य प्रदेश में ऐसे स्कूलों की संख्या 1 हजार से अधिक है।
1286 स्कूलों में शिक्षक नहीं
मध्य प्रदेश के 1286 स्कूल ऐसे हैं, जहां कोई भी शिक्षक नहीं है।
पीले चावल लीजिए हमारा साथ दीजिए: जिन स्कूलों में टीचर नहीं वहां पैरेंट्स को साथ जोड़ेंगे वेटिंग शिक्षक, ये है प्लान#TeacherRecruitment #TeachersProtest #TeacherProtest #MPNews @DrMohanYadav51 @udaypratapmp @MPYuvaShakti @NEYU4MP
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/abTTcHqV6G pic.twitter.com/18chWjEPza
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 18, 2024
ये स्कूल दूरस्थ इलाकों में मौजूद है। इस सूची में अव्वल सिंगरौली के 115, रीवा के 85, देवास में 80 और रतलाम के 21 स्कूल शामिल हैं।
हालांकि इन स्कूलों में प्राथमिक, माध्यमिक और हाई स्कूल सभी शामिल हैं।
पीले चावल देकर कर रहे आमंत्रित
वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 के वेटिंग शिक्षकों ने इस बार प्रदर्शन के लिए अनोखा प्रयोग किया।
1 हजार से अधिक शिक्षक विहीन स्कूलों के पेरेंट्स से संपर्क कर उन्हें आंदोलन के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।
इसके लिए सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें पीले चावल देकर आंदोलन को समर्थन देने का अनुरोध कर रहे हैं।
19 से 25 जुलाई तक प्रदर्शन
वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 के वेटिंग शिक्षक 19 से 25 जुलाई यानी 6 दिनों तक प्रदर्शन करेंगे।
ये प्रदर्शन लोक शिक्षण संचालनालय यानी DPI के सामने होगा।
हर दिन कुछ निर्धारित जिलों के वेटिंग शिक्षक आकर प्रदर्शन स्थल पर मौजूद रहेंगे।
ताकि 6 दिनों तक ये धरना बिना रूके चलता रहे।
DPI के सामने तानेंगे तंबू
राजधानी भोपाल में तेज बारिश का दौर जारी है। ऐसे में प्रदर्शन करने वाले वेटिंग शिक्षक DPI के सामने तंबू तानेंगे।
तिरपाल लगाकर प्रदर्शनकारियों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि बारिश के बीच भी पदवृद्धि की मांग को लेकर किये जा रहे प्रदर्शन में कोई रूकावट न आए।
25 जुलाई तक ही आंदोलन क्यों?
एमपी हाईकोर्ट ने हाल ही में वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 पर रोक लगा दी है। इस मामले में अगली सुनवाई 25 जुलाई को होना है।
ऐसे में वेटिंग शिक्षक हाईकोर्ट के इस आदेश को एक मौके की तरह देख रहे हैं। 25 जुलाई को मामले में फैसला भी आ सकता है।
ऐसे में वेटिंग शिक्षकों ने इसी दिन तक प्रदर्शन करने का फैसला किया है।
शिक्षक भर्ती पर फिर रोक
16 जुलाई, मंगलवार को एमपी हाईकोर्ट में एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा की डबल बेंच में मामले की सुनवाई की।
बेंच ने कहा कि सिंगल बेंच के आदेश को परिवर्तित नहीं किया जा सकता और इसी के साथ भर्ती पर दोबारा रोक लग गई।
सिंगल बेंच का ये था फैसला
उच्च माध्यमिक यानी वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2018 में नियोजन प्रक्रिया को नई बताकर EWS कैंडिडेट को नियुक्ति नहीं (MP Teacher Bharti Issue) मिली थी। इसे हाईकोर्ट में चैलेंज किया गया था।
23 फरवरी 2024 को जस्टिस विवेक अग्रवाल और उसके बाद जस्टिस विशाल धगत की सिंगल बेंच ने आदेश दिया कि वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2018 के 848 EWS उम्मीदवारों को जब तक ज्वाइनिंग नहीं दी जाती।
तब तक नई भर्ती पर रोक (MP Teacher Bharti Issue) रहेगी। इसके लिए विभाग को 45 दिन का वक्त दिया गया था।
संबंधित खबर: MP वर्ग 1 शिक्षक भर्ती पर रोक: हाईकोर्ट के इस फैसले से अटकेंगे चयनित शिक्षकों के ज्वाइनिंग लेटर, पदवृद्धि पर ये अपडेट
अब वेटिंग शिक्षकों का संघर्ष जान लीजिए
132 दिनों से भटक रहे: वर्ग 1 शिक्षक भर्ती में पदवृद्धि की मांग उम्मीदवार लंबे समय से कर रहे थे। लेकिन इसकी असल लड़ाई 20 फरवरी 2024 को रिजल्ट आ जाने के बाद शुरु हुई। इन 132 दिनों में पदवृद्धि करवाने वेटिंग शिक्षक दर दर भटके।
एक दर्जन से ज्यादा आंदोलन: ओवरऐज हो रहे वेटिंग शिक्षकों के लिए ये लड़ाई करो या मरो जैसी ही रही। राजधानी भोपाल में 12 मार्च को बीजेपी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन, 13 जून को महाआंदोलन और फिर 1 जुलाई को विधानसभा के लिए मार्च जैसे आंदोलन किए।
35 जनप्रतिनिधियों को सौंपा पत्र: वेटिंग शिक्षकों ने अपनी आवाज को जिम्मेदारों तक पहुंचाने के लिए पक्ष विपक्ष के 35 जनप्रतिनिधियों को अपना मांग पत्र सौंपा। इसमें विभागीय मंत्री सहित सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, वीडी शर्मा, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह के नाम शामिल हैं।
पदवृद्धि की मांग इसलिए जायज
उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 में कुल 8720 पदों पर भर्ती (MP Teacher Bharti) हो रही है। ये भर्ती 16 विषयों में हो रही है।
विषयवार भर्ती होने से 100 में से 85 नंबर लाने वाले भी कई उम्मीदवार शिक्षक नहीं बन पा रहे थे।
वहीं कई विषयों में मध्य प्रदेश से ज्यादा अन्य राज्यों के उम्मीदवारों की ज्वाइनिंग हो रही है।
सैंकड़ों उम्मीदवारों के लिए ये लास्ट चांस है, क्योंकि इसके बाद वे ओवरऐज हो जाएंगे।