सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हुई..बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है..अब रिटार्यड कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ता दिया जाएगा..साथ ही 10 हजार बैकलॉक पदों पर एक साल के अंदर भर्ती करवाई जाएगी.. वहीं निजी सुरक्षा अभिकरण एजेंसी 2024 लागू किया जाएगा..इसके अलावा सरकार स्मार्ट राशन कार्ड, स्मार्ट पीडीएस सिस्टम तैयार करेगी..वहीं डिजिटल इंडिया को ध्यान में रखते हुए..IT कंपनी क्लाउ तैयार करेगी..जिसमें डेटा स्टोर किया जा सकेगा..
Mahakumbh-2025: प्रयागराज में लोक कलाओं के जरिए होगा समूचे भारत का दर्शन, 20 स्थानों पर होगी लोकनृत्य की प्रस्तुति
Mahakumbh 2025 Folk Arts: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां बड़े स्तर पर चल रहीं हैं। यहां 10 जनवरी से...