हाइलाइट्स
-
ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां गिरफ्तार
-
पिस्तौल से किसानों को धमकाने का आरोप
-
केस दर्ज होने के बाद से चल रही थी फरार
IAS Pooja Khedkar: ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर (IAS Pooja Khedkar) समेत उनका पूरा परिवार आजकल सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में उनकी मां मनोरमा पर पिस्तौल लेकर किसानों को धमकाने का मामला सामने आया था, जिस पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था।
इस मामले से जुड़ा वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद से पूजा (IAS Pooja Khedkar) की मां मनोरमा फरार थी। हालांकि, मनोरमा को अब पुणे ग्रामीण पुलिस ने हिंगोली जिले के नहाड से गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
पुणे के मुलशी तालुका के धडावली गांव में पूजा (IAS Pooja Khedkar) के पिता दिलीप खेडकर ने 25 एकड़ जमीन खरीदी थी। किसान ने दावा किया कि खेडकर परिवार ने बाउंसर की मदद से पड़ोसी किसानों की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी। इस दौरान पूजा की मां ने किसानों को धमकाया था।
वहीं, खेडकर परिवार का कहना था कि इस जमीन के एक हिस्से पर किसानों ने कब्जा कर लिया था। इसके चलते मनोरमा अपने सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ वहां पहुंची थीं।
1 साल पुराना है मामला
जानकारी के मुताबिक ये मामला पिछले साल का है। पुणे पुलिस के सुपरिटेंडेंट पंकज देशमुख ने बताया कि यह घटना पिछले साल 5 जून को धडावली गांव में हुई थी।
उन्होंने बताया कि पिछले साल ही किसानों शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन इस शिकायत में पिस्तौल का जिक्र नहीं था।
इस मामले में पूजा (IAS Pooja Khedkar) की मां मनोरमा और पिता दिलीप समेत 7 लोगों पर FIR दर्ज की गई थी। पुलिस ने IPC की धारा 323, 504, 506 के तहत केस दर्ज किया था। इसके साथ ही आर्म्स एक्ट के चार्ज भी लगाए थे।
आज पूजा से पूछताछ करेगी पुलिस
एक तरफ पूजा खेडकर की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ पूजा से आज पुलिस पूछताछ करेगी। बता दें कि पूजा ने पुणे के जिलाधिकारी सुहास दिवसे के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में आज (18 जुलाई) खेडकर को पुणे आकर बयान दर्ज करने के लिए कहा गया है।
क्यों सुर्खियों में आईं पूजा खेडकर?
ट्रेनी IAS पूजा खेडकर (IAS Pooja Khedkar) ने पुणे के जिला कलेक्टर से अलग घर और कार की मांग की थी। पूजा लाल-नीली बत्ती और वीआईपी नंबर प्लेट वाली अपनी पर्सनल ऑडी कार का यूज कर रही थीं। पूजा ने इस प्राइवेट कार पर ‘महाराष्ट्र शासन’ भी लिखवाया था।
यही नहीं उन्होंने सायरन, वीआईपी नंबर प्लेट की गाड़ी और अपनी निजी लग्जरी सेडान पर महाराष्ट्र सरकार का स्टिकर लगाने तक की मांग कर दी थी।
इसके बाद पूजा खेडकर (IAS Pooja Khedkar) का महाराष्ट्र के वाशिम में ट्रांसफर कर दिया गया।
IAS बनने के लिए UPSC को कहा झूठ
पूजा खेडकर (IAS Pooja Khedkar) महाराष्ट्र कैडर की 2022 बैच की IAS अधिकारी हैं। पूजा ने UPSC परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 841 हासिल की थी। उन्होंने यूपीएससी एग्जाम पास करने के लिए फर्जी विकलांगता सर्टिफिकेट लगाया था।
जानकारी के मुताबिक पूजा को UPSC ने मेडिकल परीक्षण के लिए करीब 6 बार बुलाया, लेकिन पूजा कभी कोविड, तो कभी कुछ और बहाने से जांच के लिए नहीं गई।
पूजा (IAS Pooja Khedkar) को 22, 26 अप्रैल 2022 में दिल्ली के एम्स में मेडिकल जांच के लिए बुलाया गया। उसके बाद 26 मई 2022 में भी पूजा को फिर एम्स में मेडिकल जांच के लिए बुलाया गया। इसी तरह 27 मई 2022 में सफदरगंज हॉस्पिटल में पूजा को बुलाया गया। उसके बाद 1 जुलाई को भी एम्स में बुलाया था। इस दौरान भी पूजा ने कोई न कोई बहाना दे दिया था।
ये भी पढ़ें…Cabinet Meeting: PM आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज, बजट पर हो सकती है चर्चा