हाइलाइट्स
-
मलेरिया-डायरिया से हुई है मरीजों की मौत
-
हाईकोर्ट में दोनों मामले में आज सुनवाई
-
हेल्थ और जिला प्रशासन से मांगा जवाब
Chhattisgarh Diarrhea and Malaria Case: छत्तीसगढ़ में डायरिया और मलेरिया जानलेवा हो गया है। प्रदेश के बिलासपुर में लगातार मरीज मिल रहे हैं।
वहीं डायरिया और मलेरिया के मरीजों की मौत के बाद अब हाईकोर्ट सख्त हो गया है। बिलासपुर हाईकोर्ट (Bilaspur High Court) ने स्वत: संज्ञान लिया है। जिसकी सुनवाई आज होगी।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Bilaspur High Court) में आज डायरिया और मलेरिया केस (Chhattisgarh Diarrhea and Malaria Case) के मामले में आज सुनवाई होगी। इस पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को कोर्ट में जवाब देना होगा। बता दें कि 7 जुलाई से लेकर अब तक 501 मरीजों की पुष्टि हुई है। 429 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।
मलेरिया से दो भाइयों की मौत
इधर बिलासपुर में मलेरिया (Chhattisgarh Diarrhea and Malaria Case) से दो भाइयों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि टेंगनमाड गांव के दोनों भाइयों ने झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराया था।
इस बीच एक भाई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे भाई की घर पर ही मौत हो गई। बता दें कि मृतक कोटा-बेलगहना क्षेत्र के ग्राम टेंगनमाडा के रहने वाले थे।
उल्टी दस्त से बच्ची की मौत
इधर कोरबा के श्यांग इलाके में महामारी फैली है। जहां उल्टी-दस्त से बच्ची की मौत (Chhattisgarh Diarrhea and Malaria Case) हो गई। जहां 12 से ज्यादा ग्रामीण बीमार हैं। मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग बेखबर है।
यह घटना डूमरडीह की घटना। जहां फैली महामारी में 12 वर्षीय पहाड़ी कोरवा बालिका की मौत हो गई है। पिछले दिनों एक और बच्चे की मौत हो चुकी है। गांव में हर घर में लोग हैं।
बिलासपुर में मलेरिया के 4 मरीज गंभीर
बिलासपुर (Bilaspur High Court) जिले में मलेरिया (Chhattisgarh Diarrhea and Malaria Case) का प्राकोप जारी है। जिले में तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई है। अब मलेरिया संक्रमितों की संख्या 8 हो गई है। इसमें 4 मलेरिया के मरीजों की हालत गंभीर है।
सीएमएचओ बिलासपुर (Bilaspur High Court) डॉ. प्रभात श्रीवास्तव का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग कैंप लगाकर कर बीमार मरीजों की जांच कर रहा है। कैंप में मरीजों का टेस्ट किया जा रहा है। उन्हें दवाई भी दी जा रही है। अभी हालात नियंत्रण में हैं।
डायरिया से तीन ग्रामीणों की मौत
जांजगीर चांपा के कोसीर गांव में डायरिया (Chhattisgarh Diarrhea and Malaria Case) पैर पसार रहा है। डायरिया से अब तक 3 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। 35 से ज्यादा को CHC पामगढ़ में भर्ती कराया गया है।
जहां कलेक्टर ने भी निरीक्षण (Bilaspur High Court) कर हालात का जायजा लिया। कलेक्टर आकाश छिकारा ने पामगढ़ विकासखण्ड के डायरिया प्रभावित ग्राम कोसीर पहुंच कर गांव की विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया।
स्वास्थ विभाग को घर-घर जाकर मरीजों का सर्वे करने निर्देश दिए। वहीं कलेक्टर ने पीएचई विभाग के अधिकारियों को जल स्रोत की जांच करने एवं नालियों की साफ-सफाई करने के निर्देश दिए।