Priyanka Chopra 42nd Birthday: भारत से ग्लोबल आइकॉन और बॉलीवुड की बड़ी स्टार प्रियंका चोपड़ा आज 18 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। प्रियंका चोपड़ा को बॉलीवुड इंडस्ट्री में न सिर्फ खूबसूरती के लिए बल्कि उनकी एक्टिंग टैलेंट और हॉलीवुड में पहुंचने और अपना जलवा बिखेरने के लिए जाना जाता है.
प्रियंका चोपड़ा को बॉलीवुड की देसी गर्ल के नाम से भी जाना जाता है. आपको बता दें उनका नाम बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेस में शुमार है. प्रियंका अपन एक्टिंग के अलावा सक्सेसफुल मॉडल, सिंगर , प्रोड्यूसर और एंटरप्रेन्योर हैं.
भले ही आपको आज उनका सफ़र काफी अच्छा दिखता है लेकिन प्रियंका चोपड़ा का बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफ़र आसान नहीं था. आज हम आपको उनकी ऐसी कुछ फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनमें उन्होंने अपनी एक्टिंग से सबको पीछे छोड़ दिया है.
Barfi 2012
“बर्फी” फिल्म साल 14 सितंबर 2012 में रिलीज़ हुई थी. जिसमें रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा और इलियाना डी’क्रूज़ लीड रोल में हैं. यह एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फ़िल्म है जिसे अनुराग बसु ने डायरेक्ट की थी. फिल्म की कहानी 1970 के दशक में दार्जिलिंग और कोलकाता के आसपास घूमती है.
बर्फी (रणबीर कपूर) एक गूंगा-बहरा लड़का है, जो अपनी मां के साथ रहता है। श्रुति (इलियाना डी’क्रूज़) एक सुंदर लड़की है जो कोलकाता से दार्जिलिंग आई है। इस फिल्म में झिलमिल (प्रियंका चोपड़ा) एक ऑटिस्टिक लड़की है और बर्फी की बचपन की दोस्त है.
जब झिलमिल के माता-पिता उसे छोड़ देते हैं, तो बर्फी उसकी देखभाल करता है और उनके बीच एक गहरी दोस्ती होती है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे बर्फी और झिलमिल एक-दूसरे का सहारा बनते हैं और साथ मिलकर जीवन की चुनौतियों का सामना करते हैं.
इस फिल्म को आलोचकों और दर्शकों से बहुत सराहना मिली थी और यह बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही.