हाइलाइट्स
-
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में 2 जवान घायल
-
डोडा के स्कूल में बने सुरक्षा शिविर पर किया हमला
-
4 घंटे तक रुक-रुककर हुई गोलीबारी
-
इलाके में मौजूद आतंकियों को जवानों ने घेरा
Jammu- Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में लगातार आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ चल रही है। इस दौरान गुरुवार को आंतकी हमले में 2 जवान घायल हो गए हैं।
15 जुलाई को आतंकियों से हुई मुठभेड़ में एक कैप्टन और 4 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद 16 जुलाई को डेसा फॉरेस्ट बेल्ट के कलां भाटा और पंचान भाटा इलाके में रात में गोलीबारी हुई थी। जिसके बाद सेना ने जद्दन बाटा गांव के सरकारी स्कूल में रुककर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान दो जवान घायल हो गए।
स्कूल में बने सुरक्षा कैंप पर किया हमला
दरअसल, डोडा के सरकारी स्कूल में सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षा शिविर बनाया था, जिस पर आंतकियों ने हमला किया। यहां पर 4 घंटों तक रुक-रुककर गोलीबारी हुई। आपको बता दें कि इलाके में मौजूद आतंकियों को जवानों ने घेर लिया है।
J&K : डोडा में फिर आतंकी हमला। स्कूल परिसर में बने सेना के शिविर पर आतंकियों ने गोलाबारी की। 2 जवान घायल हुए। एनकाउंटर लगातार जारी है।
इसी डोडा में 15 जुलाई को आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हुए थे। जम्मू रीजन में पिछले 84 दिन में 10 आतंकी हमलों में 12 जवान शहीद हुए हैं। pic.twitter.com/AujkEoW3eE
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 18, 2024
11 जून को पहली मुठभेड़
डोडा जिले के जंगलों में पिछले महीने से आंतकी हमले हो रहे हैं। इससे पहले 11-12 जून, 26 जून और 9 जुलाई को सुरक्षाकर्मियों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।
इसके बाद 15 जुलाई को डोडा जिले में डेसा जंगल के धारी गोटे उरारबागी में आतंकवादियों की फायरिंग में एक कैप्टन और 4 जवान शहीद हो गए थे। सोमवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकी फायररिंग करते हुए भागे, तो जवानों ने उनका पीछा किया था।
हालांकि, घने जंगल की वजह से आतंकी सुरक्षाबलों को चकमा देते रहे और देर रात फिर गोलीबारी हुई थी। इस दौरान जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी को इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई थी। इस हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स नाम के आतंकी संगठन ने ली थी।
खबर अपडेट हो रही है…