CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में कहीं बारशि तो कहीं सूखा जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। जहां कहीं तेज बारिश तो कहीं बादलों के कारण लोग उमस से परेशान हैं। बुधवार को कई जिलों में दोपहर बाद तेज बारिश हुई। रायपुर, दुर्ग सहित अन्य जिलों में दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और झमाझम बारिश होने लगी।
बीजापुर NH-63 में सड़क पर जलभराव होने पर कई लोग फंस गए थे। सूचना मिलने पर MLA ने ट्रैक्टर से लोगों को पार करवाया। वहीं बीजापुर-जगदलपुर हाईवे 7 घंटे बाद खुला। कोंडागांव में मूसलाधार बारिश से निचली इलाकों में कई कच्चे मकान धराशाई हो गए। पॉश इलाकों में भी जलभराव हो गया।
आज भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। साथ ही 19 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिसकी वजह से 19 जुलाई से छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों पर बारिश होने तथा एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
सोंढूर नदी में आई अचानक बाढ़
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मंगलवार को अच्छी बारिश (CG Monsoon Update) हुई। इससे सोंढूर नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ गया। इसी नदी को पार करते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली बीच में फंस गए। दलअसल जब ट्रैक्टर को ड्राइवर में नदी के पुल पर उतारा था तो पानी कम था।
नदी को पार करते-करते अचानक से पानी बढ़ गया। तभी और ज्यादा पानी बढ़ता देख ट्रैक्टर ड्राइवर और उस पर सवार किसान ने पानी में छलांग लगा दी और तैरकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि किसान मक्का फसल पर दवा का छिड़काव करने के लिए गया था, तभी लौटते समय नदी में ट्रैक्टर फंस गया। बाद में पोकलेन मशीन की मदद से निकाला गया।
गंगालूर चेरपाल रपटा डूबा
इधर बीजापुर में मंगलवार रात से बारिश (CG Monsoon Update) जारी होने के चलते गंगालूर को जोड़ने वाली रोड पर बना चेरपाल रपटा डूब गया। इस बीच दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसके अलावा अलावा बीजापुर-जगदलपुर मार्ग पर जांगला के नजदीक पानी चढ़ने से नेशनल हाईवे पर वाहनों की कतार लगी थी।
19 जुलाई से पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश
मौसम विभाग रायपुर ने बताया कि 19 जुलाई को बंगाल की खाड़ी (CG Monsoon Update) में एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने वाला है। इसका असर छत्तीसगढ़ में भी होगा और प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश की संभावना है।
इसके साथ ही एक दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक डॉ. गायत्री वाणी ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र विदर्भ और दक्षिण छत्तीसगढ़ के क्षेत्र में बना है। इसके चलते तीन दिनों तक बस्तर संभाग के जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।