हाइलाइट्स
-
उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल
-
सीएम योगी ने राज्यपाल से की मुलाकात
-
उपचुनाव की बैठक में नहीं पहुंचे दोनों डिप्टी CM
UP News: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन पर पार्टी में मंथन जारी है। बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी से मुलाकात की तो डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बयान के सियासी मायने निकाले जाने लगे। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। इससे सियासी अटकलों का बाजार ज्यादा गर्म हो गया। सीएम योगी ने उपचुनाव को लेकर बैठक बुलाई थी, जिसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक नहीं पहुंचे।
सीएम ऑफिस के मुताबिक शिष्टाचार भेंट
सीएम ऑफिस के मुताबिक CM योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की थी। इस दौरान सीएम योगी ने राज्यपाल को स्वातंत्र्यवीर सावरकर की किताब ‘छह स्वर्णिम पृष्ठ’ भेंट की। वहीं इस मुलाकात के राजनीतिक मायने कुछ और निकाले जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी से मिले गृह मंत्री अमित शाह
यूपी के घटनाक्रम के बीच दिल्ली की मुलाकातों की भी चर्चा रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात में यूपी के मौजूदा राजनीतिक हालातों पर चर्चा हुई। लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर भी चर्चा हुई। वहीं अगले यूपी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी मंथन हुआ।
पीएम से मिले थे यूपी बीजेपी अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। ये मीटिंग करीब एक घंटे तक चली। सूत्रों के मुताबिक भूपेंद्र चौधरी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए राज्य के प्रशासन को जिम्मेदार बताया है।
बीजेपी की समीक्षा रिपोर्ट में क्या ?
यूपी लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन की बीजेपी की समीक्षा रिपोर्ट में कहा गया कि प्रशासन की कार्यशैली से कार्यकर्ताओं की उपेक्षा हुई। इस वजह से चुनाव में उनकी सक्रियता कम हुई। प्रशासन ने बीजेपी वोटर्स के नाम लिस्ट से काटे थे।
सीएम योगी ने बुलाई थी बैठक, नहीं पहुंचे दोनों डिप्टी सीएम
उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सीएम योगी ने उनके आवास पर मीटिंग बुलाई थी। इसमें सरकार और संगठन के लोग शामिल हुई। बैठक में एक सीट की जिम्मेदारी 3 मंत्रियों को दी गई। इस बैठक में दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और बृजेश पाठक शामिल नहीं हुए।
सीएम योगी की स्पेशल 30 में दोनों डिप्टी सीएम नहीं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा उपचुनाव के लिए 30 मंत्रियों की स्पेशल टीम बनाई है। इनके ऊपर उपचुनाव में जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। इस टीम में सीएम योगी ने दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक को नहीं रखा है।
ये खबर भी पढ़ें: इस राज्य ने अग्निवीरों के लिए किया बड़ा ऐलान, नौकरी में मिलेगा ये फायदा
डिप्टी सीएम की सीएम योगी से अनबन
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 14 जुलाई को बीजेपी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में शामिल होने लखनऊ आए थे। उस वक्त भी भूपेंद्र चौधरी और केशव मौर्य की जेपी नड्डा से लंबी चर्चा हुई थी। डिप्टी सीएम केशव मौर्य और सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच अनबन की खबरें थीं। प्रदेश कार्य समिति की बैठक में केशव ने संगठन को सरकार से बड़ा बताया था। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेपी नड्डा की मौजूदगी में लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार की वजह बताई थी।