हाइलाइट्स
-
नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन
-
पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर
-
पुलिस ने नक्सलियों के शव किए बरामद
Chhattisgarh Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के कांकेर के पंखाजुर और महाराष्ट्र के बीच गढ़चिरौली जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है. पुलिस ने नक्सलियों के शव भी बरामद कर लिए हैं. मौके से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ करीब 6 घंटे तक चली है. फिलहाल इलाके में सर्चिंग जारी है.
नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर समेत 2 जवान भी घायल हुए हैं. घायल सब इंस्पेक्टर सतीश पाटील महाराष्ट्र की C-60 फोर्स के जवान हैं. बाएं कंधे में गोली लगने से वह गायल हो गए हैं. उन्हें हेलिकॉप्टर से इलाज के लिए कांकेर के बांदा से गढ़चिरौली भेजा गया.
सुबह 10 बजे सर्चिंग के लिए निकली थी पुलिस पार्टी
बता दें कि आज सुबह के समय पुलिस पार्टी पखांजूर के जारावंडी थाना क्षेत्र के छिंदवट्टी इलाके में सुबह 10 बजे सर्चिंग के लिए निकली थी. जहां नक्सलियों (Chhattisgarh Naxalite Encounter) के मौजूद होने के भी इनपुट मिली थी. जवानों का नक्सलियों से दोपहर करीब 1:30 से 2:00 बजे के बीच सामना हो गया.
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र पुलिस को वंडोली गांव में 12 से 15 नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी. इस पर 7 सी-60 दलों को डिप्टी एसपी ऑप्स के नेतृत्व में वंडोली गांव में भेजा गया. तभी सर्चिंग के दौरान अचानक से नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
6 घंटे तक रुक-रुक कर दोनों ओर से फायरिंग जारी रही
नक्सलियों की फायरिंग के बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से 6 घंटे तक रुक-रुक कर फायरिंग जारी रही. जब मुठभेड़ खत्म हुआ तो जवानों ने इलाके में सर्चिंग शुरू की. जिसमें 12 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान दलम प्रभारी डीवीसीएम लक्ष्मण आत्राम उर्फ विशाल आत्राम के रूप में हुई है.
मौके से 7 ऑटोमोटिव हथियार बरामद
जवानों ने मौके से 2 इंसास, 3 एके47, 1 एसएलआर, 1 कार्बाइन सहित 7 ऑटोमोटिव हथियार बरामद किए हैं. महाराष्ट्र पुलिस ने मीडिया से बताया कि, सी-60 के एक पीएसआई और एक जवान को गोली लगी है. दोनों खतरे से बाहर हैं. दोनों को नागपुर भेजा गया है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के युवाओं का IAS-IPS बनने का सपना होगा पूरा: दिल्ली में रहकर मुफ्त कोचिंग पाने का मौका, जल्दी करें आवेदन