हाइलाइट्स
-
स्नातक के साथ ले सकेंगे पसंद का विषय
-
नई शिक्षा नीति के तहत एडिशनल कोर्स
-
सभी कॉलेज पूल के विषय चुन सकेंगे
Special Courses in CG College: छत्तीसगढ़ में नई शिक्षा नीति 2020 लागू कर दी गई है। इस नीति के तहत अब दुर्ग जिले की हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी ने छात्रों के लिए नया कोर्स शुरू कर दिया है।
बीए स्नातक (BA Students Study Artificial Intelligence) के छात्रों को नई टेक्नोलॉजी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) विषय की पढ़ाई करने का मौका दिया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से आप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर कई तरह के इंम्प्रूव कर सकते हैं।
बता दें कि दुर्ग जिले में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (Hemchand Yadav University) दुर्ग में नई शिक्षा नीति लागू हो गई है। दुर्ग संभाग के सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों (Special Courses in CG College) में इस बार स्नातक में भी सेमेस्टर परीक्षा के साथ ही छात्रों को पसंद के विषय चुनने की छूट रहेगी। इसके चलते अब बीए के छात्र भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) की पढ़ाई कर सकेंगे।
इसके साथ ही बीएड और डीएड करने वाले छात्रों के लिए नए कोर्स की शुरुआत की गई है। ये छात्र ग्रेजुएशन के बाद बौद्धिक अक्षमता पर एमएड और शीघ्र हस्तक्षेप में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा कर सकते हैं।
इसके माध्यम से आपको असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कॉलेजों और स्कूलों में भी टीचर की नौकरी मिल सकती है। यह कोर्स करने वाले युवा दिव्यांग बच्चों को पढ़ा सकेंगे।
सब्जेक्ट्स पूल किया जारी
बता दें कि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (Hemchand Yadav University) में इस साल से स्नातक के साथ छात्र अपनी पसंद के विषय का भी चुनाव कर सकेंगे। इसको लेकर उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education) ने सब्जेक्ट्स पूल जारी किया है।
वैल्यू एडेड विषयों (BA Students Study Artificial Intelligence) से लेकर जेनरिक इलेक्टिव तक के विषय की सूची घोषित की है। इस साल छात्र वैल्यू एडेड विषय में सोशल मीडिया मार्केटिंग और स्टॉक मार्केट पढ़ेंगे।
अपनी व्यवस्था के अनुसार करेंगे चयन
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (Hemchand Yadav University) दुर्ग के द्वारा जानकारी दी गई कि इस साल से छात्रों को बस्तर आर्ट और पब्लिक हाइजीन जैसे विषयों को भी पढ़ने का मौका मिलेगा।
शिक्षा विभाग से जारी विषय (BA Students Study Artificial Intelligence) पूल में कला, गृह विज्ञान तक वैल्यू एडेड और इलेक्टिव के विषय (Special Courses in CG College) जारी किए गए हैं। इसके साथ ही अब कॉलेज (Special Courses in CG College) अपनी व्यवस्था के अनुरूप इन विषय पूल में सब्जेक्ट्स का चयन कर सकेंगे, जो छात्रों को पढ़ाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें: CG D.Ed B.Ed Degree Holder Protest: 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की मांग, डीएड-बीएड डिग्री धारी 22 को घेरेंगे विधानसभा
इन विषयों को कोर्स में किया शामिल
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में नए वैल्यू एडेड कोर्सेस (Special Courses in CG College) है हैं उनमें सोशल मीडिया मार्केटिंग, डाटा एनालिसिस, डिजिटल मार्केटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence), हर्बल प्लांट एंड ह्यूमन हेल्थ, कॉन्सेप्ट ऑफ बिजनेस, केमिस्ट्री इन डेली लाइफ,
कत्थक डांस, स्टॉक मार्केट, इमोशनल इंटेलिजेंस (BA Students Study Artificial Intelligence), बस्तर आर्ट, आर्ट ऑफ बीइंग हैपी, डिजास्टर मैनेजमेंट, केयर ऑफ एल्डर(Special Courses in CG College), स्ट्रेस मैनेजमेंट, यूजिक, लाइब्रेरी इंफार्मेशन, पब्लिक हेल्थ हाइजीन, स्पोर्ट्स एंड हेल्थ लाइफ और संभाषण कौशल जैसे कोर्स इसमें शामिल हैं।
छात्रों के लिए ये भी स्पेशल कोर्स
छत्तीसगढ़ में पहली बार स्पेशल एजुकेशन पर दो नए कोर्स शुरू हो रहे हैं। कोर्स शिक्षकों के लिए बौद्धिक अक्षमता पर एमएड और शीघ्र हस्तक्षेप में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा (पीजीडीईआई) शामिल किया गया है। इन कोर्स के माध्यम से स्पेशल बच्चों को पढ़ाने विशेष शिक्षकों को तैयार करेंगे।
इसकी शुरुआत आकांक्षा लायन्स इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग एण्ड एम्पावरमेन्ट के स्पेशल टीचर ट्रेनिंग सेंटर से की गई है। एमएड बौद्धिक अक्षमता, दो वर्ष का कोर्स है। कोर्स के लिए बौद्धिक अक्षमता में बीएड या डीएड या सामान्य बीएड पास कर चुके छात्र पात्र होंगे।