IMD Monsoon Update 2024: देश के कई हिस्सों में भारी बरसात हो रही है, तो कुछ स्थानों पर लोग एक-एक बूंद का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दिल्ली एनसीआर में लोग उमस से काफी परेशान हैं। बारिश का इंतजार दिल्लीवासियों के लिए बढ़ता जा रहा है। जुलाई माह में दिल्ली में सामान्य वर्षा 209.7 मिलीमीटर होती है, तो वहीं अगस्त में यह आंकड़ा बढ़कर 233.1 मिलीमीटर तक पहुंच जाता है।
मगर जुलाई के शुरुआती दो सप्ताह में सामान्य बारिश का 50 फीसदी तक पानी नहीं गिरा है। हालांकि, अब मौसम विभाग ने लोगों को खुशखबरी दी है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मानसून एक बार फिर सक्रिय होने वाला है। 21 राज्यों में दोबारा मानसून सक्रिय होने के बाद आगामी पांच दिनों तक झमाझम बारिश होगी।
Delhi has been having fleeting and sporadic #monsoon showers, #Rains are likely to remain light for the next few days and pick up by 21-22 July 2024. #Skymet #Weather #WeatherUpdates #DelhiRains #RainAlert #WeatherForecast #MonsoonUpdates #DelhiWeatherNewshttps://t.co/e0pwMRNKhv
— Skymet (@SkymetWeather) July 16, 2024
वहीं, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के चलते 17 जिलों में बाढ़ आ गई है, जिससे करीब 1500 गांव प्रभावित हुए हैं। आईएमडी ने यह भी अनुमान जताया है कि आगामी पांच दिनों के दौरान हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश होने की उम्मीद है।
पांच दिनों तक होगी तेज बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले पांच दिनों में उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने की पूरी उम्मीद है। प्रायद्वीपीय और मध्य भारत में मानसून धीरे-धीरे एक्टिव हो रहा है। इस समय मानसून रेखा राजस्थान के जैसलमेर, कोटा, मध्यप्रदेश और दक्षिण ओडिशा पर कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र से होकर गुजर रही है।
मुंबई में सामान्य से अधिक बारिश
जुलाई महीने में भारत की आर्थिक राजधानी की सड़कें पानी का तालाब बन गई थी। मौसम विभाग के अनुसार, जुलाई माह में सामान्य से अधिक बारिश को रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, जुलाई के अंतिम दो सप्ताह में मुंबई में भारी बारिश हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुलाई में अधिक बारिश के कारण कई पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हो सकते हैं।
West Madhya Pradesh : Heavy to Very Heavy Rainfall during past 24 hours till 0830 hours IST of 17.07.2024 #weatherupdate #significantrainfall #heavyrain #MadhyaPradesh @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/atHDML885g
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 17, 2024
मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में आगामी दिनों में तापमान में इजाफा हो सकता है। जबकि 17 जुलाई को देश के 9 राज्यों में बहुत अधिक वर्षा होने की चेतावनी जारी की गई। इनमें मध्य प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, केरल और उत्तराखंड प्रमुख हैं। जबकि तेलंगाना, आंध्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, पंजाब और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश हो सकती है। इस पूरे सप्ताह के लिए मौसम विभाग ने ‘येलो अलर्ट’ पहले ही जारी कर दिया। जबकि शिमला में स्थित मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 21 जुलाई तक मध्यम से भारी बारिश की उम्मीद जताई है। वहीं, उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हुआ है।
मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश की अलर्ट जारी किया है और साथ ही पुलिस प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है। प्रशासन ने लोगों को नदियों और तटीय इलाकों के नजदीक जाने से मना किया है, जबकि 13 जिलों में से 9 जिलों में भारी बारिश की अलर्ट जारी किया है। साथ ही पुलिस प्रशासन ने लोगों को पर्वतीय जिलों में सफर के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें- Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप पर एक बार फिर हमले की साजिश, ईरान कर रहा चुनाव तक हमले की प्लानिंग
ये भी पढ़ें- UP: उपचुनाव से पहले केशव मौर्य का बड़ा बयान, बोले- सरकार से बड़ा है संगठन; अखिलेश ने कहा BJP में कुर्सी की लड़ाई शुरू