हाइलाइट्स
-
अंशुमान सिंह की पत्नी समझकर ट्रोल की जा रहीं रेशमा
-
ट्रोलिंग से परेशान होकर इंफ्लुएंसर ने किया केस
-
स्मृति सिंह की तरह दिखती हैं रेशमा सेबेस्टियन
Reshma Sebastian: इंडियन आर्मी के शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति सिंह इन दिनों चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं।
कैप्टन अंशुमान सिंह अपने साथियों की जान बचाते हुए शहीद हो गए थे, जिसके बाद उन्हें मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था। इस दौरान उनकी पत्नी ये कीर्ति चक्र लेने पहुंची थीं।
इस दौरान स्मृति सिंह की भावुक तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थीं।
इसके बाद शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के माता-पिता ने अपनी बहू स्मृति पर कीर्ति चक्र समेत पूरा सामान लेकर मायके जाने का आरोप लगाया था। स्मृति को काफी ट्रोल किया जाने लगा। वहीं, अब ये ट्रोलिंग इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोग एक इंफ्लुएंसर (Reshma Sebastian) को शहीद की पत्नी समझकर ट्रोल करने लगे हैं।
स्मृति सिंह समझकर किया ट्रोल
दरअसल, केरल की फेमस फैशन इंफ्लुएंसर रेशमा सेबेस्टियन (Reshma Sebastian) , शहीद कैप्टन की पत्नी स्मृति सिंह की तरह दिखती हैं। लोगों को स्मृति सिंह और रेशमा सेबेस्टियन का चेहरा और लुक काफी मिलता-जुलता नजर आ रहा है।
रेशमा ने किया केस!
इस ट्रोलिंग से परेशान होकर रेशमा सेबेस्टियन (Reshma Sebastian) ने कानूनी कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- ‘प्रताड़ना की हद होती है, हमने मानहानि का केस किया है’।
रेशमा ने एक और स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि किस आधार पर ये झूठी जानकारी और हेट कॉन्टेट फैलाए जा रहे हैं?
कौन हैं रेशमा सेबेस्टियन?
रेशमा सेबेस्टियन (Reshma Sebastian) एक इन्फ्लूएंसर होने के साथ-साथ पेशे से इंजीनियर और मॉडल भी हैं। रेशमा जर्मनी में अपने पति और बेटी के साथ रहती हैं। रेशमा में दो दिन पहले अपनी प्रोफाइल पर इस मामले में पोस्ट भी किया था।
इस दौरान उन्होंने लिखा- ‘ये स्मृति सिंह ( शहीद कैप्टन अशुंमन सिंह की विधवा) का अकाउंट नहीं है। पहले प्रोफाइल डीटेल्स और बायो को पढ़ लें। कृपया झूठी जानकारी और नफरत भरे कमेंट्स न करें।’ इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘हर चीज की एक हद होती है।’
View this post on Instagram
अंशुमान के माता-पिता ने लगाया इल्जाम
शहीद कैप्टन अशुंमान के माता-पिता का कहना है कि स्मृति सब कुछ लेकर चली गई। जानकारी के मुताबिक इंश्योरेंस की राशि में से 50 लाख रुपए शहीद की मां को और 50 लाख रुपए की राशि उनकी पत्नी को मिली है।