हाइलाइट्स
-
राजगढ़ लोकसभा चुनाव का मामला हाईकोर्ट पहुंचा
-
दिग्विजय सिंह ने चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी के लगाए आरोप
-
NSUI और युवा कांग्रेस को धरना स्थल पहुंचकर दी नसीहत
Digvijay Singh On NSUI: राजगढ़ लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. मंगलवार यानी आज वे जबलपुर हाईकोर्ट पहुंचे जहां उन्होंने कोर्ट में चुनाव याचिका लगाते हुए राजगढ़ लोकसभा चुनाव को लेकर गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा की चुनाव में और रिजल्ट वाले दिन चुनाव आयोग की प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. इसके बाद वे NSUI और युवा कांग्रेस के धरना स्थल पहुंचे.
दिग्विजय सिंह ने याचिका में किए ये दावे
याचिका में दिग्विजय सिंह ने बताया कि पूरे चुनाव के दौरान इलेक्शन कमीशन की जो प्रक्रिया होती है,उसको नहीं अपनाया गया. इसी वजह से कांग्रेस को राजगढ़ लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. हाईकोर्ट में याचिका दायर होने के बाद जल्द ही इस मामले में सुनवाई हो सकती है. इस मामले में दिग्विजय सिंह की ओर से वकील संजय अग्रवाल केस लड़ेंगे.
रोडमल नागर पर लगाए ये आरोप
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की ओर से पेश वकील संजय अग्रवाल ने कहा कि चुनाव याचिका के माध्यम से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव में निर्वाचित सांसद बने रोडमल नागर का निर्वाचन निरस्त करने की मांग की गई है. साथ ही नये सिरे से राजगढ़ लोकसभा सीट पर चुनाव कराए जाने की मांग की गई है। चुनाव याचिका में ईवीएम व वीपीपेट पर सवाल खड़े किए गए हैं. चुनाव के दौरान इलेक्शन कमिशन के निर्देशों के अनुरूप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना प्रक्रिया उपरांत वीवीपैट रोल को संरक्षित नहीं रखा. जिससे चुनाव परिणाम प्रभावित हुए हैं.
दिग्विजय सिंह का इस मामले में कहना है कि पूरे तथ्यों और प्रमाण के साथ याचिका दायर की है. जल्द ही इस मामले में सुनवाई भी होगी, जो कि इंदौर हाईकोर्ट में होगी, क्योंकि राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र इंदौर हाईकोर्ट के अधीन आता है.
NSUI और युवा कांग्रेस को दी नसीहत
हाईकोर्ट में याचिका लगाने के बाद दिग्विजय सिंह जबलपुर में नीट मामले को लेकर युवा कांग्रेस और एनएसयूआई दिए जा रहे धरना स्थल पहुंचे. जहां पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपनी ही पार्टी को नसीहत दे दी. प्रदर्शनकर्ताओं से दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर आप लोगों को कुछ सीखना है तो आरएसएस से सीखो, जो कि हमारे मुख्य विरोधी हैं. वो लोग माइंड गेम खेलते हैं.
RSS वाले कभी आंदोलन करेंगे, ना कभी प्रदर्शन करेंगे, ना कभी डंडे खाएंगे और ना ही कभी जेल जाएंगे. जबकि हम लोगों को जरूर जेल भिजवांएगे. इसलिए उनसे कुछ सीखते हुए संकल्प लेना चाहिए. युवा कांग्रेस के नेताओं से उन्होंने कहा कि जनता के बीच जाकर जनता का विषय कैसे उठाया जाए इसका भी अध्ययन करने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में राजनीतिक हलचल तेज: सीएम साय समेत कई मंत्रियों का कल दिल्ली दौरा, मंत्रिमंडल विस्तार पर हो सकती है चर्चा